तेज हवा और बारिश का असर  बिजली की एचटी लाइन पर गिरा पेड़, हाेर्डिंग उड़कर ताराें से टकराया




  1. बारिश के दाैरान अमराई इलाके में बिजली सब स्टेशन के पास एक पेड़ बिजली की एचटी लाइन पर गिर गया
    हमीदिया राेड के पास एक बड़ा हाेर्डिंग हवा में उड़कर बिजली के ताराें से टकरा गया



भोपाल. शनिवार शाम तेज हवा व गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दाैरान अमराई इलाके में बिजली सब स्टेशन के पास एक पेड़ बिजली की एचटी लाइन पर गिर गया। इसके कारण एक घंटे तक आसपास के इलाकाें में बिजली गुल रही। हमीदिया राेड के पास एक बड़ा हाेर्डिंग हवा में उड़कर बिजली के ताराें से टकरा गया।



  1. यहां पर भी हुआ नुकसान


गोविंदपुरा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शेड बिजली लाइनाें पर गिर गए।
प्राेफेसर कॉलाेनी में पेड़ गिरने से लाइनाें के जंपर खराब हाे गए।
अशाेका गार्डन, इंद्रपुरी, कराेंद, तलैया, टीटी नगर आदि इलाकाें में बिजली गुल।
वाेल्टेज कम-ज्यादा हाेने से परेशानी


साकेत नगर सेक्टर 9 ए में शाम 7 से रात 8 बजे तक वाेल्टेज कम-ज्यादा हाेता रहा। काेटरा के गंगानगर एरिया में 2 घंटे बिजली गुल रही गर्मी के कारण लोग होते रहे परेशान