शर्मनाक घटना दवा खत्म हो गई तो सैनिटाइजेशन से किया मना, कोरोना वॉरियर्स को पीटा, मशीन तोड़ी



  1. नगर निगम कर्मचारी राहुल कुमार अपने साथी सोनू के साथ कोलार स्थित सुमित्रा परिसर में सैनिटाइजेशन करने पहुंचे थे।
    कॉलोनी में सैनिटाइजेशन कर लौट रहे थे। तभी उमा विहार कॉलोनी में रहने वाले कुलदीप सिंह ने उन्हें रोक लिया।



भोपाल. कोलार के ललिता नगर में सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नगर निगम कर्मचारी राहुल कुमार अपने साथी सोनू के साथ कोलार स्थित सुमित्रा परिसर में सैनिटाइजेशन करने पहुंचे थे। कॉलोनी में सैनिटाइजेशन कर लौट रहे थे। तभी उमा विहार कॉलोनी में रहने वाले कुलदीप सिंह ने उन्हें रोक लिया। कॉलोनी में सैनिटाइजेशन करने की बात कही तो राहुल ने दवा खत्म होने की बात कही। इस पर कुलदीप भड़क गए और गाली गलौज शुरू कर दी। दवा की जगह तुम लोग पानी का छिड़काव कर रहे हो का आरोप लगाते हुए राहुल की सैनिटाइजेशन मशीन जमीन पर पटक दी और पहचान पत्र छीन लिया। विरोध करने पर कुलदीप ने राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। ये देख कुलदीप का भाई प्रदीप भी आ गया। इस दौरान राहुल के कपड़े तक फट गए। टीआई अनिल बाजपेयी के मुताबिक राहुल की शिकायत पर कुलदीप और प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।