संकट के समय भी कर रहे मुनाफाखोरी, 25 बस ऑपरेटर-ट्रांसपोर्टर को किया ब्लैक लिस्टेड


 


 



  1. श्रमिकों से किराया वसूली की शिकायतों के मामले में कार्रवाई


भोपाल. देश के अन्य राज्यों में फंसे श्रमिक एवं विद्यार्थियों को वापस लाने एवं नागरिक आपूर्ति के कार्य में लगाए गए ट्रांसपोर्ट कैरियर की आड़ में मुनाफाखोरी करने वाले 25 बस ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्टर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इनमें भोपाल के 10 ऑपरेटरों के खिलाफ प्रकरण बनाए गए हैं जबकि शेष प्रकरण डिवीजन के बाकी जिलों में बने हैं। परिवहन आयुक्त वी. मधु कुमार ने सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि मुनाफाखोरी करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करा कर वाहनों को जब्त किया जाए। परिवहन विभाग ने ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए प्रदेश को जोन में बांट दिया है। मालवा में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार दिल्ली से सटे ग्वालियर चंबल के इलाकों में भी चेक पोस्ट प्रभारियों को सतर्क रहने कहा गया है। गुजरात और राजस्थान से आने वाले वाहनों को जिन जिलों की चेकपोस्ट पर रोका जाना है वहां भी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है।


प्रतिदिन आते हैं हजारों वाहन
मध्यप्रदेश देश के 4 राज्यों से घिरा हुआ है इन राज्यों से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को लेकर प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा ट्रांसपोर्ट कैरियर बॉर्डर पार कर प्रदेश में आने लगे हैं।


प्रदेश को जोन में बांटा
घर वापसी करने वाले श्रमिक एवं विद्यार्थियों को लाने वाली ट्रेन और स्टेशन के हिसाब से मध्य प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए यात्री वाहनों से जुड़ी जानकारियां जारी करने एमपीआरडीसी भवन भोपाल में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है।



  1. इन नंबरों से ली जा सकती है जानकारी
    ट्रांसपोर्ट कंट्रोल रूम- 0755-2597279, 0755-2527340


अधिग्रहित ट्रांसपोर्ट कैरियर एवं यात्री वाहनों से मुनाफाखोरी करने वाले 25 ऑपरेटरों के खिलाफ प्रकरण बनाकर अनुमतियां निरस्त की गई हैं।




  1. वी. मधु कुमार, आयुक्त परिवहन