मंगलवारा में नमकीन व्यापारी भी पॉजिटिव, लॉकडाउन में भी खुली थी दुकान


 


 


         




  1. राजधानी के मंगलवारा क्षेत्र में 3 दिन के अंदर 28 नए पॉजिटिव आ चुके है। वह भी एक ही गली के पांच मकानों में। इसमें से एक मकान ही मकान में नौ पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन को जब इस आंकड़े की जानकारी मिली तो अफसरों की चिंता बढ़ गई है। तेजी से इस क्षेत्र में संक्रमण फैल रहा है। मंगलवार को मंगलवारा के कुम्हारपुरा गली में 11 नए पॉजिटिव मिले है।



इसमें एक संक्रमित व्यक्ति की नमकीन की दुकान है। अफसर यह बात सुनकर हैरान हो गए कि अभी तक उसकी नमकीन की दुकान चोरी-छुपे खुली हुई थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी गली में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि इस गली के हर घर में इनकी दुकान से लोगों ने नमकीन लिया है। यह खुलासा होते ही मंगलवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। आगे की रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।



  1. अब तहसीलदार स्तर के अफसर करेंगे थाना क्षेत्र की मॉनीटरिंग



कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मंगलवारा क्षेत्र में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब तहसीलदार स्तर के अफसर को मॉनीटरिंग का जिम्मा सौंप दिया है। यह तहसीलदार हर दिन सीधे कलेक्टर को रिपोर्ट करेंगे। वहीं दिन भर में होने वाली स्क्रीनिंग, सैंपलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान होने वाले विवाद पर नजर रखेंगे। ऐसी स्थिति बनने पर तत्काल उसका निराकरण करेंगे। इधर, तलैया, मंगलवारा, शाहजहांनाबाद, टीलाजमालपुरा, जहांगीराबाद, गौतम नगर, ऐशबाग और टीटी नगर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी तहसीलदार स्तर के अधिकारी को दी गई है।



  1. 10 टीम करेगी बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग व सैंपलिंग



मंगलवारा क्षेत्र में 10 टीम बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग, सैंपलिंग व लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। इस टीम में आशा व एएनएम कार्यकर्ता स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सैंपलिंग, पुलिस लॉ एंड आर्डर व प्रशासन इसकी मॉनीटरिंग करेगा। इस तरह टीम इस क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर प्रथम संपर्क और लक्षण के आधार पर सैंपल लेगी।



  1. सुबह से हो गई शाम नहीं मिला कोई परिजन



कोरोना संक्रमण से जहांगीराबाद निवासी 92 वर्षीय चंपालाल की मृत्यु होने के बाद से उनके परिजनों की तलाश नहीं हो पा रही है। टीआई जहांगीराबाद वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चिरायु अस्पताल से सुबह सूचना आई थी कि चंपालाल नाम के व्यक्ति की मौत हुई है। इनके परिजनों को सूचना पहुंचानी है। इसके चलते सुबह से लेकर शाम तक पूरे क्षेत्र में परिजनों की तलाश कर ली गई लेकिन कोई परिजन ही नहीं मिल पाया।


दोपहर को पुलिस को उनके क्षेत्र को बैरीकेडिंग कर सील करने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल लेने के निर्देश दिए तो दोनों ही डिपार्टमेंट के लोग उनके घर और परिवारजनों को तलाशते रहे, लेकिन वे कहां रहते हैं, किसी को भी पता नहीं मिला। उनके परिजन भी बुजुर्ग की मौत की जानकारी लेने तक नहीं पहुंचे।


डॉक्टरों को दिखाने के बजाय झड़वाने जाते थे पीलिया


जोगीपुरा के नशेमन अपार्टमेंट के पास रहने वाले इसरार खान दूध बेचने का काम करते थे। लॉकडाउन के चलते उन्होंने यह काम बंद कर दिया था। उनके भाई ने बताया कि बीते दिनों उन्हें पीलिया और मोतीझरा हो गया था। वे इस्लामी गेट पर उसे झड़वाने जाते थे। रविवार रात में जब उनकी सांस फूलने लगी तो सोमवार सुबह 10 बजे वापस पीलिया झड़वाने ले गए। घर आते समय वे बेहोश होकर गिर गए। तत्काल हमीदिया में भर्ती कराया गया, एक घंटे के भीतर ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार को सैंपल रिपोर्ट आई तब पता चला कि वे कोरोना संक्रमित थे।


1200 सैंपल लिए गए


नमकीन व्यापारी के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वालों को ढूंढने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोगों के सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवारा, छावनी व इस्लामपुरा में मंगलवार को करीब 1200 सैंपल लिए गए। इसमें छावनी क्षेत्र से 500 से ज्यादा सैंपल लिए गए। 800 सैंपल जांच के लिए अहमदाबाद भेजे गए है।



  1. मंगलवारा की कुल आबादी--30 हजार

  2. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या--28

  3. संक्रमण फैलने की मुख्य वजह--घनी बस्ती और एक ही मकान में ज्यादा लोगों का होना

  4. थाना क्षेत्र के आधार पर पॉजिटिव लोगों की संख्या

  5. जहांगीराबाद--112

  6. कोहेफिजा--64

  7. मंगलवारा--28

  8. शाहजहांनाबाद--24


टीटी नगर--36



  1. तलैया--14

  2. ऐशबाग--23