लॉक टाउन के दौरान घर में रहने को कहा तो ग्रामीणों ने घेरकर दो पुलिसकर्मियों को पीटा, दो घंटे तक बंधक बनाए रखा


 


 


सीहोर. गांव बड़नगर में लॉकडाउन का पालन करवाने की हिदायत देने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने लाठी और डंडे से मारपीट कर दी। यही नहीं इन लोगों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी और करीब आधे घंटे तक कार में ही बंद करके बैठाकर रखा। सूचना के बाद जब सीहोर से पुलिस फोर्स पहुंची तब कहीं जाकर दोनों सिपाहियों को लाया गया और आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
नायब तहसीलदार ने पुलिस को पाइंट दिया कि गांव बमूलिया में मेडिकल टीम के साथ ग्रामीण अभद्रता कर रहे हैं और उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। जिस पर कोतवाली से प्रधान आरक्षक सुभाष कटारे और आरक्षक तेजपला वर्मा मोबाइल जीप से रवाना हुए। रास्ते में जब वे गांव बड़नगर से निकले तो हरिजन बस्ती में मंदिर के पास उन्होंने भीड़ देखी। उन्होंने गाड़ी रोककर ग्रामीणों को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा और मास्क लगाने की समझाइश दी। जिस पर कुछ ग्रामीण तो वहां से चले गए, लेकिन आरोपी विनोद जाटव पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगा कि हमारे गांव में कोई बीमार नहीं है, हम मास्क नहीं लगाएंगे और पुलिस को गाली-गलौच करने लगे।
पूरे परिवार ने पुलिस वालों को पीटा
पुलिस ने उसे गाली-गलौच करने से रोका तो विनोद ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। जिस पर उसके परिवार के अन्य लोग भी आ गए और पुलिसकर्मियों के साथ लाठी व डंडों से मारपीट करने लगे। इसके बाद सभी ने दोनों पुलिसकर्मियों को गाड़ी में ही बैठाकर वहीं रोक लिया। सूचना मिलने के बाद करीब आधा घंटे में जिला मुख्यालय से एसडीएम आदित्य जैन, सीएसपी मंगल ठाकरे, कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और दोनों पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। देखते ही देखते गांव छावनी में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि पुलिस से जिस विनोद जाटव ने विवाद शुरु किया था वह सेना का जवान है।
चार दिन पहले भी हुआ था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पहले भी पुलिस गांव में पहुंची थी और लोगों को भीड़ लगाने के लिए मना करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी थी। तब भी विनोद जवाट ने पुलिसकर्मियों के साथ विवाद किया था। लेकिन किसी तरह बाद में मामला शांत हो गया था।



  1. 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
    ग्रामीणों की मारपीट से प्रधान आरक्षक सुभाष कटारे और आरक्षक तेजपाल घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में विनोद के साथ-साथ बल्लू जाटव, बलदेव, महेश, सूरज, रामप्रसाद, कालूराम, भगवानसिंह, शुभम, मुन्नीबाई, भूरा जाटव के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।
    दो पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई है


  2. समीर यादव, एडि. एसपी के मुताबिक, दो पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी, दोनों का मेडिकल करवाकर आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।