चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती  चोरों के  हौसले बुलंद दो घरों पर किया हाथ साफ


 



  1. ससुराल गए टेक्निशियन और फसल कटवाने गांव गए शासकीय कर्मचारी के सूने मकान में वारदात


 


भोपाल. शहर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा प्रत्येक थानों की सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर हर आने-जाने वाले पर नजर रखने के दावों की गत दिवस हुई दो चोरियों ने पोल खोलकर रख दी। जहांगीराबाद जैसे इलाके में जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं, वहां रोजा इफ्तारी करने ससुराल गए एक युवक के सूने मकान से अज्ञात आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। वहीं मिसरोद में एक शासकीय कर्मचारी के सूने मकान से अज्ञात आरोपी घर में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए। पुलिस के पहरे के बावजूद आरोपी सामान चोरी कर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि घटना स्थल पर सीसीटीवी नहीं लगे होने से पुलिस को आरोपियों के फुटेज नहीं मिल सके।


घर से महज 200 मीटर दूर है ससुराल
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय आमिर पिता मुश्ताक खान बरखेड़ी स्थित शरीफ के मकान में दूसरी मंजिल पर किराए से रहते हैं। आमिर एक ऑटो मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन हैं। रविवार शाम करीब सवा 6 बजे आमिर, पत्नी और दो बेटियों के साथ करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित अपनी ससुराल रोज अफ्तारी करने गए थे। आमिर ने बताया कि रात करीब 12 बजे लौटे तो देखा कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा, तो अलमारी का लॉकर टूटा दिखा। अलमारी में रखी सोने की चेन, हार, लॉकेट, 4 अंगूठी, चांदी के बटन, कान के बूंदे, लौंग और 500 रुपए नकद समेत कुल डेढ़ लाख रुपए कीमती सामान चोरी चला गए। जबकि आमिर के पड़ोस में ही मकान मालिक की बेटी भी रहती है, लेकिन किसी ने भी घर में तोडफोड़ की आवाज और आरोपियों को आते जाते नहीं देखा।


फसल कटवाने गए कर्मचारी के मकान से सामान चोरी
मिसरोद थाने के एएसआई शिवबाबू त्रिपाठी ने बताया कि मूलत: उदयपुरा, रायसेन निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र सिंह धाकड़ रेलवे मेल सर्विस के डाक विभाग में कर्मचारी हैं। महेन्द्र दानिश नगर में ग्राउंड फ्लोर पर किराए से कमरा लेकर रहते हैं। जबकि मकान मालिक फस्र्ट फ्लोर पर रहते हैं। 17 अप्रेल को महेन्द्र फसल कटवाने अपने गृह नगर गए थे। सोमवार को मकान मालिक ने महेन्द्र के कमरे का ताला टूटा देख उन्हें फोन पर सूचना दी। सोमवार शाम करीब पांच बजे महेन्द्र ने भोपाल आकर देखा तो पता चला कि अज्ञात आरोपी कमरे में लगी एलईडी, सीपीयू, प्रिंटर और अलमारी में रखे चांदी के जेवरात, नगदी 9 हजार रुपए समेत कुल 1 लाख रुपए कीमती सामान चोरी कर ले गए।