- भोपाल। राजधानी में जहांगीराबाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बनता दिख रहा है। यहां अब तक 91 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जहांगीराबाद संक्रमण के मामले में इंदौर के खजराना जैसी स्थति हो गयी है।खजराना में 110 से ज्यादा पॉजिटिव हैं। इसी कारण यहां युद्ध स्तर पर सैंपलिंग और स्क्रीनिंग शुरू की गई है। 30 टीमें उतारी हैं, जिन्होंने शनिवार को 1000 लोगों के सैंपल लिए। यहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। अब तक 2 हजार को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए हैं।
एक किलोमीटर के दायरे में अहीरपुरा में 22 और चर्च रोड पर 17 कोरोना पॉजिटिव हैं। यहीं के हाई लाइफ अपार्टमेंट में 5 से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले चुके हैं। यहां किराना दुकानदारों के संपर्क में आने से भी पांच से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की बात पुष्ट हो चुकी है। शनिवार को यहां 10 से ज्यादा टीमों ने 2 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की। शहर में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पाॅजिटिव मरीज यहीं मिले हैं। इसकी मुख्य वजह क्वारेंटाइन सेंटर हज हाउस और ताजुल मस्जिद में ठहरे जमाती हैं। हज हाउस में 43 से ज्यादा पॉजिटिव जमाती आ चुके हैं, जबकि ताजुल मस्जिद में 6 से ज्यादा। इस इलाके में स्थिति गांधी मेडिकल कॉलेज के भी 5 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। जबकि गोयल ई स्टेट बिल्डिंग में 3 और खानूगांव में भी तीन केस पॉजिटिव आए हैं।
यहां कोरोना की शुरुआत टीटी नगर पुलिस हाउसिंग परिसर में रहने वाले पुलिसकर्मियाें के संक्रमित होने से हुई। जो ड्यूटी के दौरान संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद घर पर आए और परिजन भी संक्रमित हो गए। यहां पर रहने वाले 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। चक्की चौराहे पर रहने वाले पॉर्लर संचालक के संक्रमित होने से परिवार के दो लोग संक्रमित हो गए। नेहरु नगर पुलिस लाइन और बटालियन में रहने वाले 10 से ज्यादा जवान संक्रमित हुए।