कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीके बता रही है। लोग उनसे समझ भी रहे हैं।
कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीके बता रही है। लोग उनसे समझ भी रहे हैं।
इसके अलावा दरगाह में जगह की कमी होने के कारण इन सभी लोगों को शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा जा रहा है
रायसेन. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 8 पर पहुंच गई है। इसलिए प्रशासन अब और भी सख्त हो गया है। वे अब ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहते, इससे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़े। इसलिए बाहर से आए लोगों को भोपाल रोड स्थित दरगाह में क्वारेंटाइन किया गया है। इन 60 लोगों में से 54 के सैंपल लिए गए हैं।इससे ये पता चल सके कि इनमें से कितने लोग कोरोना संक्रमित हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अलग रखकर इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा दरगाह में जगह की कमी होने के कारण इन सभी लोगों को शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा जा रहा हैं।
कॉलेज भवन में 4 हॉल में 13-13 बिस्तर और एक कमरे में 8 बिस्तर लगाए गए हैं। इस तरह से वहां पूरे 60 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सैंपलिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज की व्यवस्थाएं एसडीएम मिसासिंह, तहसीलदार अजय पटेल, नायब तहसीलदार पलक पीडिहा, विष्णु रघुवंशी, सीएओ ओमपालसिंह, थाना प्रभारी जगदीशसिंह सिद्धु ने इन स्थानों पर व्यवस्थाएं करवाईं। इससे बिना किसी परेशानी के सैंपल लिए जा सकें और सभी 60 लोगों को दरगाह से पॉलीटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट किया जा सके। वहीं शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो लोगों पर एफआईआर की है आैर 8 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
लॉकडाउन तोड़ने पर दो पर एफआईआर, 8 वाहनों पर की कार्रवाई
शहर में लॉकडाउन और कंटेनमेंट एरिया में नियमों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अब सख्त होती जा रही है। एसआई आरके चौधरी और हरिओम आस्थाया ने ये मामले दर्ज किए हैं। इसके तहत जामा मस्जिद के पास बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में बेरीकेड्स के क्रॉस करके निकलने को लेकर अरशद पुत्र नईम खान निवासी वार्ड नंबर 8 गंज बाजार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं राजेश प्रजापति पुत्र काशीराम प्रजापति पर मामले दर्ज किए गए हैं। शहर में बिना काम के घूमने वाले 8 वाहन चालकों को थाने ले जाकर उन पर कार्रवाई की गई है।
दरगाह से सैंपल लेने लगाई गईं टीम
एक साथ बड़ी संख्या में सैंपल लेने में कोई परेशानी न आए इसके लिए सांची, सलामतपुर, गैरतगंज और रायसेन के लैब टेक्नीशियन मिलाकर एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में राजेश मौर्य, मोम्मी सफी, इशरत खान, काशी बारगले, मनोज गुप्ता, ज्ञान प्रकाश बरैया, ए मिंज, रामनारायण बघेल ने दोपहर 12 बजे दरगाह पहुंच कर वहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिए। सैंपल लेने का काम दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। जानकारी के मुताबिक सैंपल लेने के साथ ही हर संबंधित व्यक्ति के लिए चार पेज वाले फार्म भरे गए और सैंपल की सही तरीके पैकिंग की गई। इसके बाद इन सैंपल को एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के एम्स में जांच के लिए भिजवाए गया है। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट 20 अप्रैल तक आने की संभावना है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि दरगाह में क्वारेंटाइन किए गए 60 लोगों में से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव और कितने लोग कोरोना निगेटिव निकलते हैं।
- निगरानी: कंटेनमेंट एरिया में ड्रोन से रखी जा रही नजर
शहर की पुरानी बस्ती में रहने वाले लोगों में से अभी तक 7 कोराेना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसलिए वहां के 9 वार्डों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। हालांकि वहां जगह-जगह बेरीकेड्स लगाकर रास्ते रोके हैं। इससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रुक जाए। हालांकि इसके बाद भी कंटेनमेंट एरिया में लोग जगह-जगह जमा होते रहे। इन सब को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। इसके अलावा इंदौर सहित मुरादाबाद में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए कंटेनमेंट एरिया में पुलिस ने ड्रोन से निगरानी करना शुरू कर दिया है। - कोरोना केयर सेंटर के सामने पुलिस ने डाला डेरा
इंडियन चौराहे पर बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में एक दिन पहले ही दरगाह में क्वारेंटाइन किए गए 60 लोगों में से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें इंडियन चौराहे पर बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए सेंटर के सामने सड़क पर टेंट लगाकर पुलिस को वहां चौबीसों घंटे रुकने की व्यवस्था की गई है। इससे वहां की सुरक्षा में कोई खामी न रहे। इसके अलावा कोरोना केयर सेंटर के आसपास और भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे। इससे आसपास होने वाले हर हरकत की रिकार्डिंग हो सके।