प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी, रेड जोन में प्रदेश के सभी बड़े शहर


 


 



  1. मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना वायरस की महामारी फैल गई है

  2. भोपाल. कोरोना वायरस को लेकर जारी ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश के लगभग 26 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी लिस्ट में प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहर रेड जोन में शामिल है



मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना वायरस की महामारी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, इन 26 जिलों में प्रदेश के लगभग 60 फीसदी आबादी रहती है। आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च से अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगभग 14 गुना बढ़ गई है। प्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या 980 पार कर गई है।



  1. रेड जोन में प्रदेश के सभी बड़े शहर


इंदौर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अभी यह 597 है। उसके बाद राजधानी भोपाल में संख्या 170 पहुंच गई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में एक 2 साल का बच्चा भी पॉजिटिव है। एम्स के 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 289 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इटारसी, खंडवा, उज्जैन ये सभी बड़े शहर रेड जोन में है। यहां हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की तदाद में बढ़ोतरी हो रही है।



  1. 26 जिलों में कोरोना


कोरोना धीरे-धीरे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अपनी पैठ बढ़ा रहा है। 52 जिलों में 26 जिलों में कोरोना पहुंच गया है। बुधवार को आगर मालवा में 3 और अलीराजपुर में 1 कोरोना मरीज मिला है। ये दोनों जिले अभी तक कोरोना की पहुंच से दूर थे।



  1. खरगोन और उज्जैन में तेजी से बढ़ रहे मामले


इंदौर संभाग के दूसरे जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खरगोन में 39, उज्जैन में 30 और खंडवा में 16 मरीजों की संख्या पहुंच गई है। इन जिलों के मरीजों का इलाज भी इंदौर में ही चल रहा है। इन शहरों में जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं, उन्हें चिह्नित कर कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही वहां के लोगों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।