कोलार का जैन किराना एवं जनरल स्टोर का मालिक बेच रहा था एमआरपी से ज्यादा दाम पर सामान।
बिना लाइसेंस के दुकानदार चला रहा था दुकान, खाद्य विभाग के अफसरों को भी बताए एमआरपी से ज्यादा दाम
कई दिनों से परेशान थे स्थानीय लोग, मजबूरी में खरीद रहे थे एमआरपी से ज्यादा दाम देकर जरुरत का सामान
भोपाल. कमिनश्वर भोपाल कल्पना श्रीवास्तव ने कोलार इलाके में जैन किराना एवं जनरल स्टोर को सील करने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद दुकान को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक किसी सी सामान को मनमर्जी से प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहा था। कमिनश्वर के आदेश के बाद ग्राहक बनकर खाद्य विभाग की टीम पहुंची और शिकायत सही पाए जानें के बाद कार्रवाई की है। ग्राहकों ने दुकानदार पर दुर्रव्यवहार का आरोप भी लगाया है।
कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि कोलार क्षेत्र के रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि जेके हॉस्पिटल के सामने स्थित जैन किराना एवं जनरल स्टोर द्वारा खाद्यान्न और अन्य अति आवश्यक वस्तुएं एमआरपी और तय कीमतों से काफी अधिक कीमतो पर बेची जा रही है। आमजन द्वारा दुकानदार से शिकायत करने पर दुकानदार उनसे कहाता था कि जहां शिकायत करना है कर दो। सोमवार को इसी तरह की शिकायतों के कई फोन आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य और श्रम विभाग के संयुक्त दल को भेजा जा कर तय कीमतों से अधिक पर सामान बेचने, कालाबाजारी और बिना खाद्य रेजिस्ट्रेशन व्यापार करने के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया गया।
- शिकायत सही पाए जानें पर खाद्य विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया है।
जिला प्रशासन के हैं सख्त निर्देश
कमिश्नर के अनुसार संकटकालीन समय में टोटल डाउन के दौरान आमजन के बीच खादान्न और अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रशासन के साथ-साथ सभी थोक व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं का यह सामाजिक दायित्व है कि वह आमजन को कम से कम उचित मूल्य पर वस्तुएं और सब्जियां उपलब्ध करा कर अपना सहयोग दें।कमिश्नर ने सभी सब्जी और राशन व्यापारियों को चेतावनी दी है कि इस तरह की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।