- सिर्फ एक चालान
- 1000 का, बाकी 100-500 के
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर एक हजार रुपए के चालान के आदेश जारी होने के बाद पहला स्पॉट फाइन भोपाल में हुआ।
भोपाल. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर एक हजार रुपए के चालान के आदेश जारी होने के बाद पहला स्पॉट फाइन भोपाल में हुआ। कोलार के बीमाकुंज क्षेत्र में मैन रोड पर दोपहर 3 बजे नगर निगम एएचओ विजेंद्र गुप्ता को एक व्यक्ति थूकते हुए नजर आया। जैसे ही एक हजार रुपए के स्पॉट फाइन के लिए कहा तो पहले बहस करने लगा बाद में माफी मांगने लगा। उसने सरनेम ठाकुर बताया और करीब 15 मिनट तक बहस के बाद वह एक हजार रुपए देने पर राजी हुआ।
- नए और पुराने शहर में 17 लोगों से 4100 वसूले
एक समान जुर्माना वसूलने का आदेश... नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने सोमवार को ही पूरे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर एक समान एक हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं। कुल मिलाकर मंगलवार को 17 लोगों से 4100 रुपए चालान वसूला गया। जोन 8 के एएचओ ने पांच लोगों से 1100 रुपए चालान वसूला। जोन क्रमांक 17 के एएचओ आसिफ ने करोंद चौराहा, लांबाखेड़ा और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आसपास 8 लोगों से कुल 800 रुपए स्पॉट फाइन वसूला।