भोपाल में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


 


भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आईएएस के बाद अब पुलिस पर भी कोरोना का साया छाया हुआ है। मिल रही जानकारी के अनुसार, भोपाल में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है।




  1. जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल के क्लोज कॉन्टेक्ट में आए लोगों की लिस्ट बनाकर क्वॉरेंटाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि समय रहते इसे फैलने से रोका जा सके। बता दें कि स्वास्थ्य संचालक और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विजय कुमार मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कारपोरेशन के महाप्रबंधक भी हैं।

  2. सीएम ने अधिकारियों को घर से काम करने दिए निर्देश


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी अधिकारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वह घर पर ही रहें सुरक्षित रहें और काम में भी किसी भी तरह से कोई बाधा ना पहुंचे।