- करौंद चौराहे पर कोरोना से बचने के लिए नगर निगम ने सड़क पर लिखवा दिया कोई रोड पर, ना- ना निकले।
दो साल की बच्ची पॉजिटिव; 55 साल के काॅन्स्टेबल ने कोरोना को हराया, घनी बस्तियों में ड्रोन से निगरानी
जहांगीराबाद इलाके में एक दिन में 10 हजार लोगों का सर्वे, यहां पर कोरोना से3 लोगों की मौतहो चुकी है
भोपाल. लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। यह तीन मई तक रहेगा। राजधानी में करीब 2.5 लाख लोग कंटेनमेंट क्षेत्र में बंद हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने शहर में घर-घर जाकर कोरोना सर्वे शुरू कर दिया है। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी कर रही है। भोपाल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या 168हो गई है।मंगलवार को दो साल की बच्ची समेत कोरोना के 16 केस आए थे। मंगलवार को एक कोरोना औरपॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। अब तक शहर के पांच लोगों की जान जा चुकी है। इनमें तीन जहांगीराबाद इलाके के हैं। मंगलवार को एक और संदिग्ध की हमीदिया अस्पताल में मौत हुई है। सर्दी-खांसी सहित कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। 16 नए मामलों में 6 पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल हैं।
भोपाल में कोरोना से संक्रमित 8 नए मरीज पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज यानि बुधवार को 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।भोपाल में संक्रमितों की संख्या 168हो गई।भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।
55 साल के पुलिस जवान ने कोरोना को हराया
भोपाल में 55 साल केपुलिस जवान कमलेश तिवारी मंगलवार को कोरोना को हराकर15 दिन बाद एम्स से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। तिवारी आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार के साथ ड्यूटी करते वक्तसंक्रमण के शिकार हुए थे। उन्हें इलाज के लिए 4 अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। उम्र ज्यादा होने और 10 दिन तक कोरोना के लक्षण नजर नहीं आने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। एम्स में मिले बेहतर इलाज और हौसले से तिवारी ने बीमारी को परास्त किया। तिवारी कहते हैं, जब मैं एम्स पहुंचा तो तेज बुखार के साथ ही बदन दर्द और सांस लेने में परेशानी आ रही थी। रात रातभर में नींद नहीं आती थी। मुझे हौसला देने के लिए डॉक्टरों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ भी रात रातभर मेरे साथ जागता था। पुलिस जवान कमलेश तिवारी मंगलवार को कोरोना को परास्त कर 15 दिन बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं।
- जहांगीराबाद में मेडिकल टीम ने तेजी से सर्वे शुरू कर दिया है। यहां एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
- ड्रोन से रोका जा रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन
भोपाल में अब ड्रोन से निगरानी शुरू हो गई है। कोटरा समेत कई इलाकों में पुलिस ड्रोन उड़ाए।लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किएगए। कॉलोनी को पूरी तरह से सील करने में पुलिस ने रहवासियों की मदद भी ली, जो लोग मदद के लिए आगे आए, उनका तालियों से स्वागत किया गया। पुराने शहर की घनी बस्ती वाले इलाकों में 12 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। इनकी मदद से पुलिस ने मंगलवार तक 19 केस दर्ज किए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मंगलवार को 78 मामले दर्ज किए हैं।
नेहरू नगर इलाके में राशन लेने के लिए पहुंचे लोगों ने डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरों में अपने झोले रख दिए और खुद धूप से बचने के लिए दूर खड़े हो गए।
जहांगीराबाद में एक ही दिन में 10 हजार की स्क्रीनिंग
जहांगीराबाद कंटेनमेंट एरिया में कोरोना के कारण अब तक तीन लोगों एस जगन्नाथ, राजकुमार यादव व अशफाक की जान जा चुकी है, जबकि चार पॉजिटिव हैं। इस इलाके में मंगलवार को शिविर लगाकर करीब एक हजार लोगों के सुआब सैंपल लिए गए। दिनभर में 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। तीनों मृतकों के संपर्क में आए 500 लोगों को शासकीय क्वारैंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं, ताकि इनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द आ सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज 2000 सैंपल लेने का टारगेट तय किया है।
मिसरौद सब्जी मंडी में प्रशासन और पुलिस ने नीलामी कराई और इसके बाद जब तक सब्जियां ऑटो और वाहनों में लोड हुईं, तब तक निगरानी करते रहे।
भोपाल में 9 लाख लोगों का सर्वे
भोपाल में संक्रमण को रोकने के लिए 9 लाख लोगों का सर्वे किया जा चुका है। जिला प्रशासन ने यह दावा किया है। सर्दी सूखी खांसी बुखार वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में 14 अप्रैल तक कैंटोनमेंट क्षेत्र के 2 लाख 20 हजार से अधिक परिवार के 9 लाख7 6 हजार से अधिक लोगों का सर्वे कराया जा चुका है। इनमें 375 से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनको सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण थे। इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अभी 250 से अधिक लोगों कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।सर्वे में 650 आंगनबाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने 9 दिनों में 9 लाख 76 हजार 777 लोगों का सर्वे किया है।
सावधानी ही बचाव है। अपने साथियों को मास्क बांटती एक पुलिस अधिकारी।
25 जिलों में पहुंचा संक्रमण
इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 569पर पहुंच गई है। भोपाल में इनकी संख्या 160 पर पहुंच गई है। प्रदेश के 51 जिलों में से 26 में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया है। नए जिलों में लॉकडाउन के दौरान नए मरीज मिलने से कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जताई जा रही है। सरकार की जिस तरह की तैयारी संक्रमित इलाकों में दिख रही है वो कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने जैसी है, लेकिन सरकार की ओर से कहा ये ही जा रहा है कि प्रदेश में अभी ऐसेहालत नहीं हैं।
मध्य प्रदेश में अब तक867संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 859 पहुंच गया है। इंदौर 544 भोपाल 168 उज्जैन 27 खरगोन 17 मुरैना 14 बड़वानी 17 होशंगाबाद 14 विदिशा 13 जबलपुर 12 देवास 7 शाजापुर 7 ग्वालियर 6 खंडवा 15 छिंदवाड़ा और रायसेन में 4 4 आगर मालवा 3 श्योपुर 3 मंदसौर सतना शिवपुरी धार में 2 2 टीकमगढ़ शाजापुर बैतूल सागर रतलाम में एक एक संक्रमित मिला।
45 स्वस्थ्य हुए इंदौर 27 भोपाल 4 उज्जैन 3 खरगोन 2 जबलपुर 5 शिवपुरी और ग्वालियर में 2 2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
53 की मौत इंदौर 37 उज्जैन 6 भोपाल 5 खरगोन 3 छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।