- राजस्व वसूली करने गये सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और जान से मारने की
धमकी देने वालों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज
जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40 की अहमद अली कालोनी में हुई घटना
भोपाल. जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत वार्ड क्र. 40 स्थित अहमद अली कालोनी में बकाया कर की राशि जमा कराने हेतु नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक राधा ठाकुर के साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की एवं गैती से मारने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी देने वाले 04 लोगों के विरूद्ध ऐशबाग थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।
जोन क्र. 11 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40 स्थित अहमद अली कालोनी में नगर निगम के सम्पत्तिकर एवं जलदर का करोड़ों रूपया बकाया है। इस हेतु जोन कार्यालय द्वारा कई बार बिल और नोटिस भेजे गए और कालोनी में शिविर लगाए गए। बकायादारों के पास जोनल अधिकारी अमले के साथ जाकर डोर-टू-डोर जाकर बकाया करों को जमा कराने की समझाइश दी जा रही है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी वार्ड 40 स्थित अहमद अली कालोनी क्षेत्र के नागरिक बकाया कर की राशि जमा कराने को तैयार नहीं है। निगम का अमला सहायक राजस्व निरीक्षक राधा ठाकुर, नि.श्रे.लि. सुशांत शर्मा और नीरज सराठे के साथ खालिद डेयरी के पास सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे पहुंचा और कालोनी की भवन स्वामी श्रीमती अख्तर जहां के ऊपर बकाया कर की राशि 37 हजार रुपये जमा कराने का आग्रह सहायक राजस्व निरीक्षक कु. राधा ठाकुर द्वारा किया गया किंतु उनके द्वारा कर की राशि जमा कराने से मना करने पर निगम के अमले द्वारा उक्त बकायादार के नल कनेक्शन को काटने की कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान भवन स्वामी अख्तर जहां और उनके पति अकबर खान तथा सरवर और मेहफूज द्वारा सहायक राजस्व निरीक्षक कु. राधा ठाकुर के साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की एवं गैती से मारने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी दी गई। जोनल अधिकारी शैलेन्द्र पारे द्वारा तुरंत डॉयल 100 कर पुलिस सहायता हेतु बुलाया और अपर आयुक्त कमल सोलंकी के निर्देश पर जोनल अधिकारी शैलेन्द्र पारे के साथ सहायक राजस्व निरीक्षक कु. राधा ठाकुर द्वारा ऐशबाग थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।