पथरिया विधायक राम बाई नहीं पहुंची विधानसभा  किसको समर्थन करेगी बहुजन समाज पार्टी



  1.  पथरिया विधायक रामबाई, विधानसभा नहीं पहुंची फ्लोर टेस्ट हुआ तो किसको समर्थन करेगी बहुजन समाज पार्टी

  2.  


 




  1. बहुजन समाज पार्टी ने देर रात तक कोई निर्णय नहीं लिया। मध्य प्रदेश विधानसभा में बसपा के दो विधायक चुनाव जीते थे और दोनों विधायक कांग्रेस का शुरू से समर्थन करते आ रहे है।


भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र बस कुछ ही मिनटों के बाद शुरू होने वाला है। बजट सत्र को लेकर सभी पाटियों ने अपने विधायकों को लेकर दो दिन पहले ही व्हिप जारी कर दिया है। इतना ही नहीं समाजवार्दी पार्टी ने भी अपने विधायक को कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की बात कही है। समाजवादी पार्टी ने रविवार को व्हिप जारी कर अपने विधायक राजेश शुक्ला को कमलनाथ सरकार के पक्ष में मत देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने देर रात तक कोई निर्णय नहीं लिया। मध्य प्रदेश विधानसभा में बसपा के दो विधायक चुनाव जीते थे और दोनों विधायक कांग्रेस का शुरू से समर्थन करते आ रहे है। लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान उसका निर्णय क्या रहेगा, इस मुद्दे पर अभी तक बसपा ने कोई व्हिप जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक आज शुरू हुए विधानसभा का बजट सत्र में बसपा विधायक रामबाई नहीं पहुंची है।



असमंजस की स्थिति बनी हुई 
हालाकि बसपा विधायक रामबाई शुरू से कहती आ रही है कि वे कांग्रेस सरकार का समर्थन करती रहेगी, लेकिन व्हिप जारी नहीं होने के कारण अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। और तो और दोनों विधायक संजीव सिंह कुशवाह और रामबाई का पिछले दो से तीन से कोेई बयान समाने नहीं आया हैं। अब वर्तमान सियासी उठापटक के माहौल में सबकी निगाहें अब बसपा पर टिक गई हैं। सियासी हलकों में इससे इन अटकलों को बल मिलने लगा है कि बसपा ऐन वक्त पर पाला बदल भी सकती है।



सच बता नहीं सकती झूठी बोलूगीं नहीं
इसके पहले बसपा विधायक रामबाई का एक बयान सामने आया था। मीडिया ने जब दिल्ली के जाने के बारे में बसपा विधायक रामबाई से सवाल किया था तो रामबाई का कहना था कि मै सच बता नहीं कह सकती झूठी बोलूगीं नहीं।रामबाई ने दिल्ली में हुए हार्स ट्रेडिंग के बारे में बोलते हुए कहा था कि आप लोग मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री जयवर्धन से सच्चाई क्यों नहीं पूछते। राज्यसभा चुनाव के बारें में रामबाई ने कहा था कि इसका फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी। उनकी पार्टी का निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती ही तय करती है और जैसे बहन मायावती कहेगीं मै वैसा ही करूंगी।


 



बहुजन समाज पार्टी ने देर रात तक कोई निर्णय नहीं लिया। एमपी विधानसभा में बसपा के दो विधायक चुनाव जीते थे और दोनों विधायक कांग्रेस का शुरू से समर्थन करते आ रहे है।


भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र बस कुछ ही मिनटों के बाद शुरू होने वाला है। बजट सत्र को लेकर सभी पाटियों ने अपपे विधायकों को लेकर दो दिन पहले ही व्हिप जारी कर दिया है। इतना ही नहीं समाजवार्दी पार्टी ने भी अपने विधायक को कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की बात कही है। समाजवादी पार्टी ने रविवार को व्हिप जारी कर अपने विधायक राजेश शुक्ला को कमलनाथ सरकार के पक्ष में मत देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने देर रात तक कोई निर्णय नहीं लिया। एमपी विधानसभा में बसपा के दो विधायक चुनाव जीते थे और दोनों विधायक कांग्रेस का शुरू से समर्थन करते आ रहे है। लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान उसका निर्णय क्या रहेगा, इस मुद्दे पर अभी तक बसपा ने कोई व्हिप जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक आज शुरू हुए विधानसभा का बजट सत्र में बसपा विधायक रामबाई नहीं पहुंची है।



असमंजस की स्थिति बनी हुई 
हालाकि बसपा विधायक रामबाई शुरू से कहती आ रही है कि वे कांग्रेस सरकार का समर्थन करती रहेगी, लेकिन व्हिप जारी नहीं होने के कारण अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। और तो और दोनों विधायक संजीव सिंह कुशवाह और रामबाई का पिछले दो से तीन से कोेई बयान समाने नहीं आया हैं। अब वर्तमान सियासी उठापटक के माहौल में सबकी निगाहें अब बसपा पर टिक गई हैं। सियासी हलकों में इससे इन अटकलों को बल मिलने लगा है कि बसपा ऐन वक्त पर पाला बदल भी सकती है।



सच बता नहीं सकती झूठी बोलूगीं नहीं
इसके पहले बसपा विधायक रामबाई का एक बयान सामने आया था। मीडिया ने जब दिल्ली के जाने के बारे में बसपा विधायक रामबाई से सवाल किया था तो रामबाई का कहना था कि मै सच बता नहीं सकती झूठी बोलूगीं नहीं।रामबाई ने दिल्ली में हुए हार्स ट्रेडिंग के बारे में बोलते हुए कहा था कि आप लोग मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री जयवर्धन से सच्चाई क्यों नहीं पूछते। राज्यसभा चुनाव के बारें में रामबाई ने कहा था कि इसका फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी। उनकी पार्टी का निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती ही तय करती है और जैसे बहन मायावती कहेगीं मै वैसा ही करूंगी।