- मध्य प्रदेश में औसतन हर दिन कोरोना वायरस के 8 मरीज सामने आ रहे हैं।
- भोपाल. मध्य प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए-नए केस सामने आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में 47 केस सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक प्रभावित इंदौर है। यहां पर सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। इंदौर में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर ने अगले 3 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन जिले में लागू कर दिया है।
इस दौरान मेडिकल शॉप के सिवाय कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। इस दौरान किराना, डेयरी, सब्जी सबकी सप्लाई बंद रहेगी। आंकड़ो में यह साफ नजर आ रहा है कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है।
- नए केस में इंदौर सबसे आगे
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस 24 मार्च को 7 मरीज थे और 29 मार्च को 47 हो गए। यानी औसतन हर दिन 8 मरीज सामने आ रहे हैं। इंदौर में 24 मार्च को 5 मरीज सामने आए थे जो 29 मार्च की रात बढ़कर 27 हो गए। इंदौर के 27, जबलपुर के आठ, उज्जैन के पांच, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के 2-2 मरीज शामिल हैं।
- नए केस में मध्य प्रदेश आगे
अगर प्रतिशत में बात की जाए तो मध्य प्रदेश में औसतन हर दिन 8 मरीज सामने आ रहे हैं। वही इंदौर में औसतन हर दिन 5 मरीज सामने आ रहे हैं। प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो इंदौर में 480 फीसदी के रफ्तार में नए केस सामने आ रहे हैं। अर्थात देश के किसी भी शहर में इस रफ्तार से केस सामने नहीं आ रहे हैं।
- इंदौर में 3 दिन तक सब कुछ बंद
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने इंदौर में आज से 30 मार्च तीन दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस दौरान अब तक जरूरी कही जाने वाली वस्तुओं की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। यानी किराना, सब्जी और दूध जैसी चीजें भी इन तीन दिन तक नहीं मिलेगा।