बीजेपी ने बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की
भोपाल ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद बाद कांग्रेस के विधायक जयपुर में रुके हैं। कांग्रेस के बड़े नेता उनकी निगाहबानी में लगे हैं। कांग्रेस विधायक जयपुर के रिसॉर्ट में बिल्कुल बिंदास नजर आ रहे हैं। पार्टी ने उनके मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा है। रिसॉर्ट के अंदर से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि कांग्रेस विधायकों के दिन कैसे कट रहे हैं।
- शुक्रवार के दिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपने विधायकों के लिए राजस्थान के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम रखा गया था। बस में सवार होकर कांग्रेस के सभी विधायक खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। उसके बाद उन्हें सलासर बालाजी ले जाया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी। भगवान के दर्शन के बाद कांग्रेस के सभी विधायक शाम को रिसॉर्ट में लौट आए थे।
रिसॉर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान पुलिस के सैकड़ों जवान रिसॉर्ट की सुरक्षा में लगे हैं। साथ ही बाहरी किसी भी व्यक्ति को रिसॉर्ट के बाहर फटकने की इजाजत नहीं है। गुरुवार को रिसॉर्ट के अंदर से कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई थीं, जिसमें लोक कलाकारों के साथ विधायक ठुमके लगा रहे थे। इसके साथ ही शुक्रवार को एक वीडियो भी आया था, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ कांग्रेस के विधायक हंसी ठिठोली कर रहे थे।
- जयवर्धन सिंह भी दिखे
शनिवार को भी रिसॉर्ट के अंदर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। डाइनिंग टेबल पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस के विधायक बैठे हुए हैं। तस्वीर में दिग्विजय सिंह के बेटे और मंत्री जयवर्धन सिंह और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत नजर आ रहे हैं। साथ ही भोपाल से विधायक आरिफ मसूद भी दिख रहे हैं। सरकार पर संकट के बीच ये विधायक बहुत ही कूल नजर आ रहे हैं।
टहलते नजर आए विधायक
जयपुर के रिसॉर्ट में विधायक रिलैक्स मूड में टहलते भी नजर आ रहे हैं। रिसॉर्ट के लॉन में सभी विधायक कैजुअल गेटअप में टहल रहे हैं। इस बीच यह भी चर्चा है कि जयपुर में ठहराए गए कांग्रेस के विधायक रविवार को भोपाल लौट सकते हैं। वहीं, छुट्टी के दिन भी विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति विधानसभा में बैठकर बागी विधायकों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग की
वहीं, बीजेपी के सारे दिग्गज नेताओं ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से जाकर मुलाकात की है। मुलाकत के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। सभी राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे सोलह मार्च से पहले फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है। सोलह मार्च से ही मध्यप्रदेश में बजट सत्र की शुरुआत भी हो रही है।