इंदौर से  आया एक बच्चा तपती धूप में सीएम हाउस के बाहर कमलनाथ के समर्थन में बैठा 


 


 



  1. जब तक सीएम पर आया संकट टल नहीं जाता, तब तक सीएम हाउस के सामने बैठा रहूंगा


भोपाल। प्रदेश की राजनीतिक उठा-पटक के बीच इंदौर से सीएम कमलनाथ के समर्थन में बाल कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुप्ता चर्चा का विषय बन गया है। वो श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस भोपाल तक पहुंच गया। बाल कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुप्ता का कहना है कि मुझे सीएम कमलनाथ पर पूरा भरोसा है। मध्य प्रदेश की जनता और मैं आपके साथ हूं। तपती धूप में सीएम हाउस के बाहर कमलनाथ के समर्थन में बैठा 13 साल के इस बच्चेे का कहना है कि भाजपा चाहे जो कर ले, मप्र में 100 फीसदी कमलनाथ सरकार ही रहेगी।




  1. मैं काफी चिंतित हूं
    मीडिया के द्वारा आज के राजनीतिक के बारे में जब पूछा गया तो बाल कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुप्ता का कहना है कि सुनने में आता है कि आज पैसे देकर राजनीति की जा रही है। पैसे से विधायक खरीदे जा रहे है। इस लेकर मैं काफी चिंतित हूं।


 



  1. राजनीति के स्तर को सुधारना चाहता हूं
    बाल कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुप्ता का कहना कि मैं नीचे गिर रही राजनीति के स्तर को सुधारना चाहता हूं और प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में साफ-सुथरी राजनीति करने को लेकर लोगों से मिलूंगा। हालांकि इंदौर से कमलनाथ के समर्थन में सीएम हाउस आया लक्ष्य की मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई है।


 



  1. जनता आपके साथ है... और मैं आपके साथ 
    लक्ष्य एक स्लोगन लिखकर अपने साथ लाया है और जिस जगह पर सीएम हाउस के सामने बैठा है वहां पर पोस्टर लगा दिया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘मुझे मेरे मुख्यमंत्री पर गर्व है, ईश्वर आपके साथ है... प्रदेश की जनता आपके साथ है... और मैं आपके साथ हूं।’


 



  1. सीएम हाउस के सामने ही बैठा रहेगा
    लक्ष्य गुप्ता इंदौर का रहने वाला है। लक्ष्य के पिता सुनील गुप्ता एक बिल्डर हैं। लक्ष्य ने कहा- पिछले 15 दिन से प्रदेश में जिस तरह की राजनीति चल रही है उसको लेकर मैं आज अपने राजनीतिक गुरू से मिलने आया हूं और जब तक प्रदेश सरकार पर संकट टल नहीं जाता, वह सीएम हाउस के सामने ही बैठा रहेगा।


 


 



  1. शिष्य अपने गुरू को अकेले नहीं छोड़ सकता 
    लक्ष्य का कहना है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के बागी होने से सरकार पर आए संकट को देखते हुए अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस आया। संकट में कोई भी शिष्य अपने गुरू को अकेले नहीं छोड सकता, इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं।