हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र दीवानगंज एक्सप्रेस  आप सभी प्रदेशवासियों से अपील एवं अनुरोध करता है आप सभी अपने घरों पर रहे और शासन के आदेशों का पालन करें        

           


इमरान खान
पत्रकार
9617887460
9131218946


कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी नागरिकों में जागरूकता जरूरी है। आपसे आग्रह है कि घरों से बाहर न निकले। घर के अंदर ही रहे। दो-दो घंटे के अंतराल से हाथ साबुन से धोते रहे। अपने मुंह पर मास्क या कपड़ा बांधे। भीड़ में बिल्कुल भी नहीं जाए। लंबे समय तक सर्दी-खांसी, गले में दर्द या सांस लेने में परेशानी आ रही है तो चिकित्सक से संपर्क कर जांच करवाएं। सावधानी और जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस से खुद का, अपने परिवार का और समाज का बचाव कर सकते हैं।