इमरान खान
पत्रकार
9617887460
9131218946
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी नागरिकों में जागरूकता जरूरी है। आपसे आग्रह है कि घरों से बाहर न निकले। घर के अंदर ही रहे। दो-दो घंटे के अंतराल से हाथ साबुन से धोते रहे। अपने मुंह पर मास्क या कपड़ा बांधे। भीड़ में बिल्कुल भी नहीं जाए। लंबे समय तक सर्दी-खांसी, गले में दर्द या सांस लेने में परेशानी आ रही है तो चिकित्सक से संपर्क कर जांच करवाएं। सावधानी और जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस से खुद का, अपने परिवार का और समाज का बचाव कर सकते हैं।