- निगम आयुक्त विजय दत्ता ने जोन क्र. 17 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिये निर्देश
- साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाये
भोपाल
नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने जोन क्र. 17 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 75,76,78 एवं 79 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था सहित निगम के अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्तराजेश राठौड़, जोन क्रमांक 10 के जोनल अधिकारी बलवीर मलिक, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी महेश गौहर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बुधवार को प्रातः जोन क्रमांक 17 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ सफाई सहित निगम द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराने वाली अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। दत्ता ने कुछ स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और साफ सफाई व्यवस्था में सुधार करते हुए इसे और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त दत्ता ने कचरा पृथकीकरण, डोर-टू-डोर कलेक्शन व निष्पादन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।