भोपाल क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता बरखेड़ी इलाके में एक महिला डॉक्टर चला रही थी सेक्स रैकेट महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार



  1. मध्य प्रदेश की राजधानी में लगातार सेक्स रैकेट पकडे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर क्राइम ने बड़े रैकेट का खुलासा किया है। यहां क्राइम ब्रांच ने क्लीनिक की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिलाएं, बिल्डर और पूर्व सरपंच भी शामिल है।बता दे कि इससे पहले रविवार को ग्वालियर में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें नौ लड़के-लड़कियां गिरफ्तार हुए थे।


क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी के बरखेड़ी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यहां गुप्त रोग की दवाई की दुकान और क्लीनिक की आड़ में यह सेक्स रैकेट चल रहा था।बिना रजिस्ट्रेशन के आरोपी महिला डॉक्टर फर्जी तरीके से क्लीनीक चला रही थी।क्राइम ब्रांच ने छापेमार कार्रवाई कर मौके से 4 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों में पूर्व सरपंच और 2 बिल्डर भी शामिल है।क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है।फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वही उनसे जुडे गिरोह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल से इस बात की तलाश कर रही है कि आखिरकार यहां कौन-कौन अय्याशी के लिए आता था।