सरकारी जमीन पर बने अवैध पक्के निर्माण ने रोकी सड़क बनने की राह नगर निगम नहीं कर पा रहा कार्रवाई


 


 



  1. सोनागिरी से विवेकानंद कॉलोनी होते हुए अयोध्या बायपास तक जुडऩा है सड़क मार्ग


  2. भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा की 50 हजार से ज्यादा आबादी को प्रभावित करने वाली सोनागिरी-अयोध्या फोरलेन सड़क का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। सूत्रों की माने तो इस मार्ग के बीचो-बीच किए गए अवैध निर्माण के कारण सड़क का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के हजारों रहवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।


 


सड़क के बीच सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया निर्माण जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से जस का तस बना हुआ है। इस सड़क के न बनने से करीब 50 हजार से ज्यादा रहवासियों को तीन किलोमीटर से ज्यादा का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सोनागिरी से विवेकानंद कॉलोनी होते हुए अयोध्या बायपास तक बनने वाली फोरलेन सड़क निर्माण में पेड़ और अवैध अतिक्रमण बाधा बन रहे हैं। नगर निगम ने हाल ही में पेड़ काटने की अनुमति सीपीए को दी, लेकिन रसूखदारों का अतिक्रमण हटाने से बच रहा है। इसको लेकर सीपीए ने कलेक्टर से भी शिकायत की है।




  1. इन कॉलोनियों को मिलेगी बड़ी राहत
    सोनागिरी से विवेकानंद कॉलोनी होते हुए अयोध्या बायपास तक बनने वाली फोरलेन सड़क के बनने से रजत नगर, लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सुख सागर, सुंदर नगर, विवेकानंद कॉलोनी सहित आसपास की सभी कॉलोनियों को लाभ होगा। स्थानीय रहवासी सुरेश रामचंदानी, का कहना है, पुलिया निर्माण के बाद उम्मीद थी कि जल्द सड़क बनेगी, लेकिन इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है। सड़क को लेकर कई प्रकार की दिक्कत आईं। कोर्ट का भी प्रकरण था, उसे हल कर लिया।


 



  1. साढ़े तीन करोड़ रुपए हो चुके खर्च
    सड़क निर्माण पर अब तक करीब 3.50 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। सड़क कब तक बनेगी, इसका पता नहीं है। निगम ने निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों को हटाने की अनुमति दे दी है। इसके बाद सड़क का काम दोबारा जल्द शुरू हो जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कब्जा हटाए बिना ही सड़क बनना शुरू हो जाएगी। अतिक्रमण तो पेड़ों को हटाने के साथ ही हटाना पड़ेगा। निगम नहीं सुन रहा, इसलिए भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा है। उम्मीद है जल्द काम शुरू हो जाएगा।