आरोपी शादाब और शाहाब के एनजीओ कार्यालय में पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
शादाब और शाहाब को गिरफ्तार कर लिया पुलिस कर रही है पूछताछ और किन किन मामलों में सक्रिय थे यह जानने की कोशिश कर रही है पुलिस
भोपाल.राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो एनजीओ की आड़ में मुस्लिम लोगों को निकाह और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था। गिरोह के सदस्य कई लोगों से अब तक 50 लाख रुपए ठग चुके हैं पुलिस दोनोंठगों से पूछताछ कर रही है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, शिकायत मिली थी कि इस फाउंडेशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी एनजीओ मुस्लिम लोगों को निकाह के नाम पर झांसा देकर रुपए वसूल कर रही है। एनजीओ के सदस्यों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर ये वादा किया जा रहा था कि वो लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएगा। इसकेएवज में एनजीओ के सदस्य लोगों से हजारों रुपए वसूल रहे थे। पुलिस ने अपने स्तर पर एनजीओ की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद कोहेफिजा थाना पुलिस ने रईस खान, फरजाना, नादराबी, शाहना अजीम खान, गुफरान खान, शबीना खान, रशीदा बेगम, सिमरन की शिकायत के बाद शादाब, शाहाब. कौसर, शोयब. बिलशाद व अन्य मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एनजीओ के कार्यालय पर छापा मारकर शादाब और शाहाब को गिरफ्तार कर लिया है।