महापौर को धमकी श्यामलाहिल्स की सड़कों से निकलना बंद करवा देंगे'


 


 



  1.  महापौर बंगले के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन



छोटे तालाब स्थित कमलापति घाट पर निर्माणाधीन आर्च ब्रिज का काम पूरा नहीं होने पर महापौर आलोक शर्मा ने धरना देने के साथ ही जिला प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि 72 घंटे के अंदर प्रतिमा का लोकार्पण नहीं करने दिया गया, तो वह सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से रानी कमलापति की मूूर्ति का लोकार्पण कराकर मंत्रियों के बगलों का घेराव शुरू करेंगे।



  1. वहीं इसके बाद शनिवार को आर्च ब्रिज का उद्घाटन नहीं होने देने के खिलाफ महापौर आलोक शर्मा एमआईसी सदस्य और भाजपा पदाधिकारियों के साथ भारत माता डिपो चौराहा पर धरना पर बैठे

  2. यहां आलोक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस मंत्री आरिफ अकील व कांग्रेसी पार्षद शबिस्ता जकी जाति की राजनीति कर रहे हैं।


महापौर आलोक शर्मा के इन आरोपों के बाद कांग्रेस पार्षदपति आसिफ ज़की ने महापौर को चुनौती देते हुए, अभद्र भाषा का प्रयोग किया साथ ही चुनौती देते हुए यह भी कहा कि हिम्मत है तो वे आर्च ब्रिज के पास बने कुश्ती क्लब को तोड़कर बताएं।



भोपाल में पार्षदपति की महापौर को धमकी श्यामलाहिल्स की सड़कों से निकलना बंद करवा देंगे
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां नहीं पहनी है। पार्षदपति के अनुसार महापौर ने शबिस्ता ज़की का गलत नाम लिया तो वह उनका श्यामलाहिल्स की सड़कों से निकलना बंद करवा देंगे।


साथ ही धमकी भरे लहजे में ये तक कह दिया कि वे जिस चौराहा पर जैसे निपटना चाहते हैं वैसे निपटने को तैयार हैं।



  1. वहीं कांग्रेस पार्षद शबिस्ता आर्च ब्रिज और स्मार्ट रोड विवाद मामले में चल रही बयानबाजी के खिलाफ महापौर निवास पर काले झंडे  दिखाने पहुंचे।