- तीन दिन से थी लापता, टीटी नगर थाने में मां बाप ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में आज एक लड़की का शव मिला। शव को पानी में तैरता देख बड़े तालाब में तैनात नगर निगम के गोताखोर वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला। लड़की का शव मिलने के बाद गोताखोरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला की लड़की तीन दिन से लापता थी और लड़की के परिजनों ने राजधानी के टीटी नगर थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
शव को पीएम के लिए भेजा
बड़े तालाब में लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। पुलिस का कहना कि मामले की जानकारी जुटाई जा रहीं है जल्द ही पता कर लिया जाएगा कि लड़की ने सुसाइड किया या फिर अन्य मामला है। शव मिलने के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों का सूूचना दे दी है।
- परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बड़े तालाब में लड़की का शव मिलने के बाद परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की होगी