बुंदेलखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जनता से होगा संवाद।     

  1.        खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के कुड़ीला में 13 फरवरी को होगा संत रविदास प्राक्ट्योत्सव समारोह

  2.  


  3.  

  4. मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री इमरती देवी व गोविंद सिंह राजपूत करेंगे जनसंवाद
    बुंदेलखंड के कद्दावर नेता गौभक्त भक्ति तिवारी ने संभाला मोर्चा



भोपाल l बुंदेलखंड के कद्दावर नेता गौभक्त भक्ति तिवारी ने खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मोर्चा संभाल कर किसानों व युवाओं के संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं l पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों की समस्याओं का समाधान और युवाओं से संवाद करने एवं संत रविदास  प्राक्ट्योत्सव समारोह में शामिल होने 13 फरवरी को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के कुड़ीला आ रहे हैं l इस दिन समारोह में हजारों की भीड़ में कार्यकर्ता और समर्थक एक दूसरे से मुलाकात कर सहभोज ने शामिल होंगे l मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी व गोविंद सिंह राजपूत समारोह में शामिल होकर जनहितेषी योजनाओं से किसानों और युवाओं को अवगत करा कर जनता से मिलेंगे l बुंदेलखंड में गौभक्त भक्ति तिवारी के समर्थक क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की समस्याएं हल कर समारोह में पहुंचने की अपील कर रही हैं l किसानों और युवाओं की आवाज उठाने वाले, क्षेत्र के कद्दावर नेता, गौभक्त भक्ति तिवारी काफी लंबे अरसै से किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रहे हैं l जनता को सम्मान और गरीबों का उत्थान की कार्यशैली अपनाकर दलितों और पिछड़ों में रहकर कार्य करते आ रहे हैं l संत श्री रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार के आशीष बचन से धार्मिक स्थल पर पहुंचकर गौभक्त भक्ति तिवारी धार्मिक अनुष्ठान एवं सामाजिक कार्य कर जनता में एकता का संदेश दे रहे हैं l 13 फरवरी को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के नगर कुड़ीला में संत रविदास प्राक्ट्योत्सव समारोह का आयोजन होगा l कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंत्री इमरती देवी व गोविंद सिंह राजपूत सहित अनेक दिग्गज व जनप्रतिनिधि एक मंच पर होंगे