बिना आदेश के वार्ड कार्यालय में कट गई गन्ने चरखी की रसीदें



  1. जोनल अधिकारी ने अपने करीबियों को आवंटित कर दी जगह


भोपाल । नगर निगम को अधिकारी चूना लगाने में जुटे गन्ना चरखी वालों से  कमाई करने के लिए  सारे नियम  और अधिकारियों को  दरकिनार कर बन्ना चरखी लगाने वालों से  की जा रही है जोन में  अवैध वसूली गर्मी के मौसम में लगने वाली अस्थाई गन्ना चरखी इस सीजन में बिना कोई आदेश के लगने जा रही हैं बीते 2 दिनों में शहर के अलग अलग अलग वार्ड कार्यालय में 10 प्रतिशत वृद्धि के दर्जनों रसीदें काट दी गई इसमें  सबसे अधिक जोनल अधिकारियों के करीबी को जगह दी गई है या फिर  जिसने  गन्ना चरखी लगाने के लिए  जोन अधिकारी को अधिक रिश्वत दी है जबकि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों  द्वारा किसी भी जॉन में  गन्ना चक्की वालों को  किसी तरह का कोई  आदेश या टेंडर नहीं हुआ है  और अभी  इस तरह की रसीद  काटने से इंकार  कर रहा है नगर निगम अधिकारियों की माने तो मार्च में ही इसके आदेश निकाले जाते हैं तब कहीं जाकर इसकी रसीद काटी जाएगी लेकिन शहर के कई वार्डों में रशीद के नाम पर रुपए जमा करवा लिए गए हैं और कुछ चरखी बालों की तो रसीद भी काट कर दे दी गई है गौरतलब है कि हर साल गर्मी के मौसम में नगर निगम अस्थाई गन्ने की चरखी लगाने के लिए जगह आवंटित करता है इसके लिए बाकायदा मासिक किराया वसूला जाता है जिसका किराया एमआईसी तय करती है लेकिन इस सीजन के शुरू होने से पहले ही नगर निगम परिषद भंग हो गई  अब प्रशासक ही इस मामले में कोई विचार करें तो ही कोई कुछ किया जा सकता है लेकिन नगर निगम के जोनल अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से राय मशवरा लिए ही बिना किराया जमा  करवा लिया है यही नहीं जोनल अधिकारियों ने  10 प्रतिशत बड़े हुए नाम पर फीस ₹20 20 हजार रुपए अतिरिक्त ले लिए जोनल अधिकारी द्वारा करीबियों को बिठाया जा रहा है नाम ना छापने की शर्त पर गन्ने की चरखी लगाने वाले ने बताया कि जोनल अधिकारी ने बुलाकर पहले ₹30 हजार मांगे हमने कहा किराया तो 8 हजार लगता है इस पर उन्होंने कहा कि आप पार्षदों का समय खत्म हो गया है इसलिए हमारे हिसाब से ही चलना होगा अगर 8 हजार जमा करोगे तो नया स्थान देंगे



  1. इनका कहना है

  2. इस संबंध में हमारे संवाददाता ने अपर आयुक्त कमल सोलंकी  से जानकारी ली गई तो उनका कहना है अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है पुराने चरखी संचालकों को  पहले जगह दी जाएगी ऐसे किसी को जगह नहीं दी जाएगी अगर किसी जोनल अधिकारी ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी