भोपाल  सलमान-जैकलीन ने 27 मार्च से तीन दिन चलने वाले आईफा के कार्यक्रमों का ऐलान किया, सलमान बोले मध्यप्रदेश में 6 पीढ़ियों की यादें हैं


आइफा अवॉर्ड्स के इवेंट का पहला टिकट मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया गया।
सलमान खान ने सीएम कमलनाथ के साथ प्रेस वार्ताकी,आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश में 27-29 मार्च के बीच होगा
21 मार्च- आइफा वीकेंड की शुरुआत भोपाल से होगी,मिंटो हॉल में मेला लगेगा,27 मार्च- इंदौर के डेली कॉलेज में आईफा  रॉक्स होगा




  1. भोपाल. आईफा अवॉर्ड्स-2020की मेजबानी इस बार मध्य प्रदेश करेगा।फिल्म अभिनेता सलमान खान औरजैकलीन फर्नांडीज ने कार्यक्रमकी तारीखों कीघोषणा कर दी है। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। यहांसलमान और जैकलीन ने मुख्यमंत्रीको आईफा मोमेंटो दिया। नेक्सा के प्रतिनिधि शशांक श्रीवास्तव ने कमलनाथ को आईफा का पहला टिकट दिया। वहीं,सीएम कमलनाथ ने सलमान के बचपन की तस्वीरों का कोलाज उन्हें प्रेजेंट किया


आईफा से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी : सीएम कमलनाथ ने कहा-भोपाल में आईफा के लिए आमंत्रित करने पर सलमान खान और आयोजकोंको यह बात मजाक लगी थी। लेकिन,हमने उनसे कहा कि मध्यप्रदेश में अनेकता में एकता है। प्रदेश के लोग सीधे-सादे सरल स्वभाव के हैं। भले हमारे पास समंदर और बर्फ नहीं है, लेकिनहमारे पास जंगल है। कईधरोहरें हैं। सबसे बड़ी चीज प्रदेश के लोग हैं। जो आपका स्वागत करेंगे।आपने प्रदेश को चुनकर यहां के आदिवासियों को सम्मान दिया है।आईफा से प्रदेश की नई पहचान बनेगी।


कार्यक्रम में सलमान बोले-होमग्राउंड पर बैठा हूं। यहां 6 पीढ़ियों की यादें हैं। सलमान ने अलवीरा की पैदाइश के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेरी मां 3 महीने इंदौर में रहीं थीं। भोपाल की सफाई पर सलमान बोले कि अगली बार जब आईफा यहां होगा, तब तकसड़कें संगमरमर की होंगी। टिकट खरीदने की बात पर सलमान बोले- मेरा खानदान तो बहुत बड़ा है। टिकट खरीदूंगा तो मैं तो कंगाल हो जाऊंगा। मध्यप्रदेश में जोकमाऊंगा, यहीं छोड़कर जाना पड़ेगा।


कमलनाथ से बोले सलमान- ओल्डर तो नहीं हैं, यंगर ब्रदर ही कह सकता हूं
सलमान ने कहा- सीएम सर शूटिंग में रियायत दे रहे हैं। इसके बाद यहां शूटिंग जरूर बढ़ जाएगी। भोपाल की विशेषता पर कमलनाथ बोले-ट्राइबल म्यूजियम, भोपाल मेंआपको प्रदेश कीविविधता देखने को मिलेगी। आप वहां जरूर जाएं। उन्होंने कहा-हमारे त्योहार भी अलग-अलग होते हैं। सबसे बड़ी चीज यहां भाईचारे और एकता के वातावरण की है, वो किसी प्रदेश में नहीं है। हमारी धरोहर किसी और प्रदेश से कम नहीं है, बल्कि ज्यादा ही होगी।



  1. सलमान ने बचपन का किस्सा शेयर किया


सलमान ने बताया- हम छोटे थे तो पुलिया पर खड़े होते थे। जो भी दोस्त परीक्षा मेंपास होता था, उसे रोक लेते थे। इसके बादवह 2 दिन बाद घर जा पाता था। सलमान ने पूछा कि क्यायह अभी भी होता है,तो वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर हामी भरी। सलमान ने बचपन का एक और किस्सा शेयर किया- हम लोग खेत पर थे। मैं और अरबाज गेहूं के ढेर पर खेल रहे थे। तैशू नेपाली हैं, इन्हें खान परिवार ने ही पाला है की चप्पल,अरबाज ने पहनी थीं। वह गेहूं के ढेर में खो गई। सलमान और अरबाज ने एक जगह से दूसरी जगह गेहूं का ढेरकई बार रखा,लेकिन वो चप्पल आज तक नहीं मिली।


मिंटो हॉल की बॉलकनी में आकर सलमान बोले- क्या मेरी फैन फालोइंग कम हुई या भोपाल की आबादी। ऐसा लग रहा है कि भोपाल की आबादी काफी कम हो गई है। बहुत अर्से बाद भोपाल आया हूं। इसके बाद फैंस सलमान का नाम लेकर चिल्लाने लगे तो सलमान बोले- हां,मैं सलमान हूं। आप सबको देखकर अच्छा लगता है। यहां पर आईफा लेकर आए हैं, आप सब आईफा अवॉर्ड्स को इंजॉय करेंगे। आईफा इंदौर में होगा। इंशाल्लाह एक कार्यक्रम भोपाल में भी करेंगे। काम करते रहें, पिक्चर्स देखते रहें और खुश रहें।



  1. एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में कार्यक्रम


आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच कराया जाएगा। एक दिन भोपाल और बाकी आयोजन इंदौर में होंगे। आईफा अवाॅर्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से पांच हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं।


90 देशों में होगा आईफा अवाॅर्ड 2020 का प्रसारण
जानकारी के अनुसार, आईफा अवाॅर्ड्स समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा।पहला आईफा अवाॅर्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।



  1. आईफा अवॉर्ड्स- 2020 में खास


21 मार्च- भोपाल के मिंटो हॉल में आईफा अवॉर्ड्स का उद्घाटन होगा। आईफा की म्यूजिकल नाईट होगी, जिसमें बॉलीवुडकलाकार और तमाम सिंगर्स भोपाल में परफॉर्म करेंगे।
27 मार्च- इंदौर के डेली कॉलेज में आईफा रॉक्स होगा। कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होगा। अरिजीत सिंह, जोनिता गांधी, जुबिन नौटियाल और तनिष्क बागची परफॉर्म करेंगे।
28 मार्च को मोहन सिस्टर्स लता मंगेशकर पर एक विशेष प्रस्तुति देंगी। लता मंगेशकर मध्यप्रदेश से ही हैं।
29 मार्च को अवॉर्ड्स के दौरान होस्ट सलमान खान खुद करेंगे। रीतेश देशमुख भी होंगे। कटरीना और जैकलीन भी इसी दिन परफॉर्म करेंगी।