हादसे में कॉलेज के लगभग दो दर्जन छात्र और यात्री बस में मौजूद लोग समेत 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राजधानी भोपाल से सटे मिस्रोद थाना इलाके में 11 मील तिराहे से बंगरसिया जाने वाले मार्ग पर छान जोड़ पर भोपाल से जबलपुर जा रही केपिटल कंपनी की यात्री बस ओर वैष्णवी कॉलेज की बस के बीच आमने सामने की भिड़ंत हुई। हादसे में कॉलेज के लगभग दो दर्जन छात्र और यात्री बस में मौजूद लोग समेत 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिले के हमीदिया और 1250 अस्पताल पहुंचाया है। कई छात्रों को नजदीकी नीजी अस्पताल में भी भेजा गया है।
बस में सवार मां और बेटे को आई गंभीर चोटें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैष्णवी कॉलेज का बस चालक सड़क पर बस को मस्ती में चला रहा था, जिसके कारण कॉलेज बस अनियंत्रित होकर यात्री बस में जा घुसी। जिस दौरान दोनो बसों में भिड़ंत हुई उस दौरान बस में करीब पच्चीस से अधिक छात्र शामिल थे। वहीं, यात्री बस में ड्रायवर और क्लीनर समेत एक मां और उसका करीब 9 साल का बेटा अयान सवार था। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे में मां बेटे को अधिक चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
हादसे के बाद सड़क पर लंब जाम लग गया है, क्योंकि, भिड़ंत के बाद दोनो ही बसें लगभग सड़क पर ही थीं। वहीं, घायलों को बसों से निकालने में रास्ते गुजरने वाले लोगों ने भी पुलिस की सहायता की। हालांकि, इससे सड़क पर भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई, जिससे सड़क पर आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। फिलहाल, क्रेन की मदद से दोनों बसों को सड़क से हटाकर साइड में कर दिया गया है और धीरे धीरे यातायात व्यवस्था सुचारू की जा रही है।