आईएएस अफसरों के तबादले; मनीष सिंह को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल का एमडी बनाया


आईएएस अफसर मनीष सिंह दो साल पहले जब इंदौर के नगर निगम आयुक्त थे तभी पहली बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का मेडल मिला था।

बिजली कंपनी के एमडी रहे विशेष गढ़पाले को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया



भोपाल. मध्य प्रदेशसरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के अधिकारी मनीष सिंह को मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के प्रबंध संचालक बनाया है।बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। मनीषसिंह अभी तक नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव का दायित्व निभा रहे थे। वहीं कंपनी के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी निभा रहे विशेष गढ़पाले कोमंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है।



  1. इसके अलावा पंचायत राज आयुक्त संदीप यादव को कृषि विपणन बोर्ड मंडी का प्रबंध संचालक सह आयुक्त बनाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी उमाकांत उमराव को पंचायत राज आयुक्त पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।


आईएएस अधिकारी कहां से कहां भेजे गए
विशेष गढ़पाले एमडी- मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उप सचिव, मप्र शासन
मनीष सिंह उप सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग एमडी, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल
संदीप यादव आयुक्त पंचायत राज तथा पदेन सचिव मप्र शासन एमडी, कृषि विपणन बोर्ड, सह आयुक्त मंडी, मप्र