भोपाल मध्यप्रदेश की ब्रांडिग करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मध्यप्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गोविन्द मध्य प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा रहा। अब अन्य एक्टरों की तरह गोविंदा भी मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग करते नजर आएंगे।
मध्य प्रदेश के परम्पराओं, पर्यटन स्थलों का प्रचार, फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में प्रस्तुत करने की योजना पर भी काम करने का निर्णय लिया गया है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में आईफा अवॉर्ड समारोह 2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। यह समारोह भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी की जा रही।
- फिल्म और पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी सरकार
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मध्य प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद मध्यप्रदेश में फिल्म बनाए जाने और फिल्मों से इनकम होने की भी उम्मीद है। मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड होने की मंजूर मिलने से डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफैक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
- मध्य प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर गोविन्द आहूजा का जन्म 21 दिसम्बर, 1963 को महाराष्ट्र में हुआ था। गोविंदा ने अपने करियर में आँखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1,आन्दोलन,हीरो नंबर 1,दीवाना मस्ताना,दुल्हे राजा,बड़े मियाँ छोटे मियां ऐसे कई फिल्मों में कार्य किया। गोविंदा 2004 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे, उन्होंने मुंबई से लोकसभा चुनाव जीता था, वे 2004 से 2009 तक लोकसभा सांसद रहे।