नए साल पर गर्लफ्रेंड को दिया चोरी का मोबाइल, प्रेमी युवक सहित 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार

 



  1. अपनी प्रेमिका को मोबाइल चोरी कर नए साल पर दिया था बर्थडे गिफ्ट


 


 


 मोबाइल चोरी मामले में राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तीन बदमाशों में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बदमाश प्रेमी युवक ने चोरी का मोबाइल नए साल पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिया था।


पुलिस के अनुसार तीन मोबाइल चोरों से 20 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अन्य प्रकरण भी दर्ज हो सकते हैं पुलिस बदमाशों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही। चोरी के मोबाइल में एक बदमाश ने नए साल पर अपनी प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया था।


 



  1. मोबाइल शॉप में चोरी का खुलासा


राजधानी में तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार मामले में पुलिस ने बताया कि मोबाइल शॉप में मोबाइल चोरी मामले का भी खुलासा हुआ है। जिसमें एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बदमाशों से मोबाइल चोरी के अन्य गिरोह के मामले की भी जानकारी जुटा रही है। पूछताछ के बाद बदमाशों से अन्य मामलों की जानकारी के उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का अनुमान है कि बदमाशों के अन्य मामलों में भी प्रकरण दर्ज हो सकते हैं।