- भोपाल क्राइम ब्रांच की राजधानी में बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
भोपाल प्रदेश में भूमाफिया और मिलवट खोरी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी भोपाल के कई हुक्का बार और ढाबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ढाबों में नाबालिग बच्चे और अवैध शराब परोसने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रशासन हुक्का बार और ढाबों के मालिकों पर कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक शहर में अवैध शराब बेचे जाने के कई मामले सामने आए। जिसमें बाद राजधानी में 5 अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की जा रही है।
- राजधानी भोपाल के कई ढाबा पर परोसी जा रही थी अवैध शराब
औचक निरीक्षण के दौरान क्राइम ब्रांच की 5 टीमों ने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में हुक्का बार और ढाबों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान हुक्का बार में कहीं नाबालिग मिले, तो कहीं अवैध शराब परोसी जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने हुक्का बार और ढाबों से खाने-पीने के सैंपल भी जब्त किये। पुलिस ने बताया कि हुक्का लांज और ढाबों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी।
- ड्रग्स को लेकर खुलासा
- जांच के दौरान कई ढाबों में ड्रग्स को लेकर भी कुछ जानकारी मिली है। पुलिस टीम ड्रग्स संबंधी जानकारियों को भी जुटाने में लगी है। जांच की कार्रवाई के बाद पुलिस शाम तक दिनभर की कार्रवाई की जानकारी देखा। क्राइम ब्रांच ने शहरभर में कई हुक्का बारों पर कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने कई हुक्का बार और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की है।