भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने किया 36 घंटे में  अंधे कत्ल का खुलासा आरोपी हुए गिरफ्तार


भोपाल। राजधानी के गाधी नगर इलाके में दो दिन पहले की गई लोडिंग ऑटो चालक की हत्या का खुलासा पुलिस ने आज शाम 4 बजे एक प्रेसवार्ता के कर किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मो.अकरम पिता मो. सफी उम्र 34 साल नि. म.न. 30 मालापुरा गेट तलैया भोपाल ने सूचना दिया की उसके भाई असलम पिता मो. सफी उस 42 साल नि. रभा नगर डीआईजी बंगला थाना गौतमनगर भोपाल की लाश विशनखेडी रोड के पास बीडीए के खाली प्लाट पर मिली है, और बताया कि 27 जनवरी को असलम भाई किसी परिचित का सामान जेल रोड अब्बास नगर तरफ लेकर जाने का बोलकर गये थे जो रात तक घर नही आये तो उनको ढूढते हुये विशनखेडी रोड आये। यहां उनकी लाश मिली है, गले पर चाकू से मारने के निशान जैसे दिख रहे है। किसी ने उनकी हत्या कर दी है। सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।


 


पुलिस ने बताया कि आरोपियों की धरपकड के लिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बीते मंगलवार हुये असलम नाम के व्यक्ति की हत्या करने वाले लड़के अब्बास नगर में खड़े है। मुखबिर सूचना पर संदिग्ध लड़को को पकड़कर उनका नाम पता पूछा जिन्होंने अपने नाम शाहरुख और मोहसिन उर्फ छोटू बताया जिन्हें पकड़कर थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने असलम की हत्या करना स्वीकार किया।



इस लिए की हत्या 



  1. आरोपी शाहरुख ने बताया कि करीब 12 साल पहले असलम के मकान के पास ही रहता था और लगभग 14-15 साल की उम्र से ही मृतक असलम की पत्नी से एकतरफा प्यार करने लगा था, आरोपी शाहरुख को लगा की जब तक असलम है, तब तक उसकी पत्नी मेरी नहीं हो सकती, इसी वजह से उसने असलम की हत्या की योजना बनाई।


 



  1.  
    हत्या की योजना


आरोपी शाहरुख ने अपने दोस्त मोहसिन उर्फ छोटू को पहले अपने प्यार के बारे में बताया और उसे असलम की हत्या करने के लिये तैयार किया सबसे पहले दोनों ने रस्सी और चाकू का इंतजाम किया, फिर असलम को करोंद चौराहा बुलाया शाहरुख ने असलम को बताया की जेल रोड पर किसी के घर का सामान शिफ्ट करना है, करोंद से आरोपी शाहरुख असलम के साथ उसके लोडिंग आटो में बैठ गया और आरोपी मोहसिन अपनी बाइक से आटो के आगे आगे चलता हुआ गया।


आरोपी शाहरुख ने करोंद से एक पान में भांग की गोली मिलाकर मृतक आटो चालक असलम को पान खिलाया और फिर अब्बास नगर के रास्ते से जाकर सूनसान जगह विशनखेडी रोड किनारे बीडीए के खाली प्लाट पर दोनों आरोपी शाहरुख व मोहसिन ने मिलकर रस्सी से असलम का गला दबाकर उसके गले पर चाकू से बार कर असलम की हत्या कर दी।



ये था मामला
28 जनवरी को गांधी नगर इलाके में लोडिंग ऑटो चालक की गर्दन पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसकी लाश इलाके के खाली प्लाट में मिली थी। लाश के पास ही उसका ऑटो मिला था। बताया गया कि रात साढ़े नौ बजे वह गांधी नगर इलाके में सामान लोड करने का कहकर निकला था, इसके बाद से लापता हो गया। तब से परिजन उसे खोज रहे थे। खोजते-खोजते वे गांधी नगर स्थित बड़बई इलाके में पहुंचे, जहां उसकी खून से सनी लाश मिली।




  1. मोबाइल मिला था गायब
    पुलिस को असलम के चचेरे भाई शाहिद ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे असलम उससे इतवारा में मिला था। असलम ने उसे बताया था कि वह गांधी नगर इलाके में एक परिचित के पास सामान लोड करने जा रहा है।