भोपाल पिपलानी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 वाहन चोर को किया गिरफ्तार,13 मोटर साइकिल की बरामद


 



  1. नम्बर प्लेट बदलकर, आर.टी.ओ. से नंबर निकालकर बना लेते थे फर्जी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड


भोपाल मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में पिपलानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन वाहन चोरो से चोरी की 13 मोटर साइकिल बरामद की। अति.पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन आदर्श कटियार के निर्देशन में उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल इरशाद वली द्वारा शहर में बढती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए वाहन चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण क्षेत्र संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 भोपाल संजय साहू के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग अमित कुमार के नेतृत्व में थाना पिपलानी के नगर निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी द्वारा एक टीम बनाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।


 




  1. पुलिस टीम की कार्रवाई में पिपलानी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर तीन आरोपी उमेश पटेल, गजेन्द्र पटेल, कृष्णा मिश्रा को गिरफ्तार कर कुल13मोटर साइकिल जप्त की गई। आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि भोपाल शहर के अलग अलग क्षेत्रो से गैंग के मुख्य सरगना अनूप मिश्रा के साथ मिलकर मोटर साईकिले चोरी की गई थी।


चोरो ने बताया कि चोरी की गई मोटर साइकिल की हूबहू कलर व कम्पनी की गाडियों की आर.टी.ओ. की साईड से सर्च कर उनके नम्बर प्लेट बदल देते थे। आर.सी कार्ड में उल्लेखित नाम व पता देखकर उसी नाम पते का रजिस्ट्रेशन आर.टी.ओ. साईड से निकालकर उसी नाम पते का फर्जी आधार कार्ड और पेन कार्ड गाड़ी बेचने के इरादे से बनाते थे।



  1.  
    आरोपी के कब्जे से 3 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी पेन कार्ड, 01 निर्वाचन आयोग का वोटर कार्ड (जिन सभी पर इनकी गैंग के मुख्य आरोपी अनूप मिश्रा की फोटो लगी है) 6 फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड मिले। आरोपी से मोटर साइकिल 1 थाना रातिबड, 1 थाना कमला नगर और 2 मोटर साइकिल अन्य स्थानों, 9 चोरी की मोटर साइकिल थाना पिपलानी पुलिस ने बरामद की। आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज उक्त मोटर साइकिल बेचने के इरादे से बनाये गये थे। आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की है