बजरंगबली भक्त' कमलनाथ ने बढ़ाई मध्य प्रदेश में भाजपा की मुश्किल तीन प्लान से छिन लिया धर्म का मुद्दा


 



  1. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर ढोंग करती है


 



  1. भोपाल मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ पर बीजेपी के सारे दांव बेअसर हैं। अपनी सटीक चाल से वह हर जगह अभी तक बीजेपी को मात देते आए हैं। हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी से मध्य प्रदेश वह भी छिनने लगे हैं। इसके लिए उनके पास तीन प्लान है। जिसके जरिए भाजपा को मात देने की तैयारी है इसके लिए वह सहारा ले रहे हैं, भगवान राम, मां सीता और बजरंगी बली का।



तुष्टिकरण के नाम पर बीजेपी हमेशा मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ को घेरती है। हाल ही में बीजेपी ने मंदिर से लाउडस्पीकर उतरवाने को लेकर सीएम कमलनाथ पर हमला कर रही थी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे को उठाया तो कमलनाथ ने उसी दिन दूसरे मुद्दे को उठाकर पूरे मामले से लोगों का ध्यान हटा दिया। उन्होंने फैसला किया कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर हम सवा करोड़ हनुमान चालीसा का जप कराएंगे।



हनुमान भक्त हैं कमलनाथ
मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि तीस जनवरी को हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जप किए जाएंगे। यह भव्य आयोजन भोपाल के मिंटो हॉल में होगा। जहां पूरी सरकार मौजूद रहेगी। पीसी शर्मा ने कहा कि यह किसी पार्टी या सरकार का कार्यक्रम नहीं है। सीएम कमलनाथ इस प्रोग्राम के आयोजनकर्ता है। वह             भगवान हनुमान के भक्त हैं।


 



छिंदवाड़ा में सीएम ने बनवाया है भव्य हनुमान मंदिर
सीएम बनने के बाद से ही कमलनाथ सॉप्ट हिंदुत्व की राह पर मध्यप्रदेश में चल रहे हैं। वह बीजेपी की राजनीति को भली भांति समझते हैं। इसलिए धार्मिक मुद्दों पर सीएम बोलते कम हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में धार्मिक क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य जरूर कर रहे हैं। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान जी 101 फीट ऊंची प्रतिमा लगवाई है। यह आमलोगों के लिए है, जहां कोई भी जाकर दर्शन और पूजा कर सकता है।



श्रीलंका में बनवा रहे हैं सीता मंदिर
कमलनाथ बीजेपी को धर्म के आधार पर घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं छोड़ना चाहते हैं। मध्यप्रदेश की सरकार श्रीलंका में भव्य सीता माता का मंदिर बनवा रही है। इसके लिए कमलनाथ ने हाल ही में अधिकारियों को एक समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा पिछले दिनों इसे लेकर श्रीलंका दौरे पर भी गए थे। मंदिर निर्माण के लिए वहां से एक प्रतिनिधिमंडल ने आकर सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी की



  1. राजा राम की नगरी को रहे संवार
    बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति कर रही हैं। लेकिन कमलनाथ राजा राम की नगरी को संवारने में लगे हैं। मध्यप्रदेश के ओरछा में राजा राम का निवास है। यहां के राजा आज भी राम है। ऐसे में सरकार ओरछा की ब्रांडिंग के लिए ओरछा महोत्व का आयोजन कर रही है। जिसमें पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है।


भाजपा के लिए मुश्किल
ऐसे में सवाल है कि कमलनाथ सॉप्ट हिंदुत्व की राह पर चलते हुए बीजेपी के मुद्दों को हाईजैक कर रहे हैं। इससे बीजेपी के परंपरागत मुद्दे छिनते जा रहे हैं। प्रदेश में वह राम से जुड़े धार्मिक स्थलों को एक सूत्र में पीरोने के लिए राम वन पथ गमन पर भी काम रहे हैं। ऐसे बीजेपी के पास धर्म के नाम पर कमलनाथ को घेरने के लिए कुछ बच नहीं जाता है। कमलनाथ के इन तीनों प्लानों को देखने के बाद तो यहीं लगता है कि फिलहाल मध्यप्रदेश में बीजेपी के पास इसका कोई काट नहीं है।