अवैध शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तलाशी में 54 लीटर मदिरा बरामद

  1.  

  2.  


  3. भोपाल पुलिस द्वारा शराब गांजा तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही  शुरू



 राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में आज पुलिस कार्रवाई में अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक शराब तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए थाना परवलिया सड़क ने 54 लीटर अवैध मदिरा बरामद किया। अवैध शराब की कीमत 24000 हजार रुपए बताई जा रही। पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक (उत्तर) शैलेन्द सिह चौहान के निर्देशन व अति पुलिस अधीक्षक जोन 04 दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ दीपक नायक के नेतृत्व मे शराब तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गयी।


पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर की सूचना मुखबिर से पहले ही मिली थी। पुलिस ने आज मौका मिलते ही ग्राम नीलबड में आरोपी जमील खाँ पिता रूस्तम खाँ उम्र 35 साल निवासी ग्राम नीलबड़ के टपरे की घेराबंदी कर पकडा। तलाशी लेने पर टपरे से 54 लीटर अवैध मदिरा कीमत 24 हजार रूपये की मिली। पुलिस के मुताबिक आरोपी जमील शातिर किस्म का आरोपी है। जिसका आपराधिक रिकार्ड थाना परवलिया सड़क में पहले से भी दर्ज है।



  1. आरोपी जमील खाँ पिता रूस्तम खाँ उम्र 35 साल निवासी ग्राम नीलबड थाना परवलिया सड़क जिला भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले पूछताछ में अन्य प्रकरणों के मामले में भी जानकारी मिल सकती है। अवैध शराब को पकड़ने में                         

  2. थाना प्रभारी परवलिया सडक आर.के.मिश्रा, बी.एल.शाक्य, प्र.आर 2500 विनोद सिंह, आर 3167 रंजीत भानेरिया का सराहनीय योगदान रहा।