राज्यसभा चुनाव में दिग्गजों में बड़ी बेचैनी: पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद



 मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस हाईकमान ने तैयारी शुरू कर दी है l विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है l कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा पहुंचाएगी, कांग्रेस हाईकमान में उनके नाम पर सहमति बन गई है l सिंधिया राज्यसभा के लिए प्रबल दावेदार है कांग्रेस में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। वर्तमान सांसद दिग्विजय सिंह के अलावा सबसे मज़बूत दावेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की बताई जा रही है। पार्टी उनको राज्यसभा भेजने का मन बना चुकी है। हालांकि, अतंमि निर्णय हाईकमान को ही लेना है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम पर सहमती जता सकते हैं। लेकिन इस रेस में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा की सीट रिक्त करने वाले दीपक सक्सेना के नामों पर भी कांग्रेस विचार कर सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर सहमति बनने से समर्थकों में उत्साह है l