राजपाल से की डीईओ की शिकायत सी बी एस ई स्कूल किताबों की लिस्ट नहीं कर रहे हैं सर्वजनिक

शहर में निजी स्कूलों द्वारा किताबों और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों से लूट जारी है शिक्षा विभाग के अधिकारी किसी भी बड़े स्कूलों पर कार्रवाई नहीं कर पाए  हैं अभिभावकों द्वारा लगातार शिकायतें करने के बाद बड़े स्कूल पहले से तय दुकानों से खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं कलेक्टर द्वारा हर साल सीबीएसई स्कूलों द्वारा अपने सिलेबस की किताबों की लिस्ट 31 दिसंबर तक कलेक्टर कार्यालय और डीईओ ऑफिस में जमा करा सर्वजनिक करने के आदेश देने के बाद भी स्कूल नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इस मामले को लेकर फुटकर पुस्तक विक्रेता संघ ने डीईओ की शिकायत राजपाल को भेजी है नहीं हो रही कार्रवाई एमएस खान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सीबीएसई स्कूल अपनी किताबों की सूची सर्वजनिक नहीं करते हैं कार्मेल कॉन्वेंट ने पिछले साल अपनी किताबों में कई बार बदलाव किया था और कार्मेल कान्वेंट की किताबें सिर्फ न्यू स्नेह बुक डिपो पर ही मिलती हैं इसके बावजूद शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है
हमारे संवाददाता ने शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना से इस बारे में जब चर्चा की जिला शिक्षा अधिकारी बोले की मुझे इसकी जानकारी नहीं है शिकायत आवेदन मैंने देखा नहीं है देखता हूं और जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी



  1. इसी प्रकार और भी भोपाल में कई बड़ी दुकानें है जैसे कि  बुक्स एंड बुक्स प्रियंका बुक डिपो और भी कई  बुक सेलर है  जो अभिभावकों को लूटने की फिराक में है