पत्नी ने पति की बेवफाई उजागर करने लगाया जासूस, बनाया वीडियो

 



भोपाल पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने उसे सबक सिखाने के लिए ननदोई से प्यार का नाटक किया। जब पति तलाक का केस लगाने कुटुंब न्यायालय पहुंचा तो पत्नी ने पति के अन्य लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था के वीडियो काउंसिलिंग में पेश कर दिए। पति का आरोप है कि पत्नी ने उसकी बहन का घर बर्बाद कर दिया। इधर, पत्नी ने कहा कि पति ने मुझे धोखा दिया। जब मुझे उनके अफेयर का पता चला तो मैं किसी को बता भी नहीं सकी और उन्हें सबक सिखाने के लिए एक जासूस की मदद लेकर उनके अश्लील वीडियो एकत्र किए। दंपती के 9 और 6 साल की दो बेटियां हैं। उनकी शादी को 12 साल हो गए।




  1. पति ने भी ऑडियो सुनाया


पति ने भी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से रोमांटिक बाातचीत करते हुए ऑडियो सुनाए। उसने बताया कि पत्नी उसके जीजा से बात कर रही है। इस कारण उसकी बहन और जीजा का रिश्ता टूट गया। उसने बताया कि उसे कंपनी ने भोपाल से बाहर पोस्टिंग दे दी थी, जिस कारण उसे दो-तीन साल तक बाहर रहना पड़ा। इस दौरान पत्नी ने मेरे जीजा से अफेयर चलाया। जब एक साल पहले वह भोपाल आया तब उसे पता चला तो उसने घर में ऑडियो रिकार्डर सेट कर दिया, जिससे दोनों के अफेयर का पता चला।




  1. ननदोई उसकी मदद करते थे


आरोपों के जवाब में पत्नी ने कहा कि जब पति दूसरे शहर में रहते थे। तब दो बेटियों और घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी। उस दौरान भोपाल में ही रहने वाले ननदोई ने उसकी मदद की थी। इस दौरान हमारी बातें होने लगी, लेकिन मैं पति को तलाक देना नहीं चाहती हूं, बल्कि उन्हें सबक सिखाने के लिए ऐसा किया।



  1. मामले में पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बेवफाई के सबूत पेश किए हैं। पति तलाक चाहता है, लेकिन पत्नी उसे छोड़ना नहीं चाहती है। दोनों को आगे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। 

  2. शैल अवस्थी, काउंसलर कुटुंब न्यायालय