माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने सीएम ने बुलाई आपात बैठक, होंगे अहम फैसले

  1. चारों महानगरों से कलेक्टर एसपी, आईजी कमिश्नर बुलाएं
    गृह व विधि मंत्री और सीएस डीजीपी भी रहेंगे मौजूद


मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को आला अफसरों की बैठक बुलाई है इसमें चारों महानगरों के कलेक्टर-एसपी और आईजी-कमिश्नर सहित अन्य आला अफसरों को तलब किया गया है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि प्रदेश के किन माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया जाए। बैठक में गृह मंत्री बाला बच्चन और विधि मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल होंगे।
राज्य मंत्रालय में होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक मुख्य सचिव एसआर मोहंती व पुलिस महानिदेशक वीके सिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता एवं एसआईटी आईजी एवं कमिश्नर जबलपुर इंदौर ग्वालियर भोपाल कलेक्टर इंदौर एवं कमिश्नर इंदौर नगर निगम को बुलाया गया है। चारों महानगरों में आने वाले दिनों में भूमाफिया और खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि किन सूचीबद्ध माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया जाना है
इस एक्शन की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। जमीन और खनन के अलावा वन, शराब, शिक्षा, ड्रग माफिया सहित अन्य सेक्टर के ऐसे रसूखदारों पर कार्रवाई की रुपरेखा बनेगी, जो पिछले पंद्रह सालों में नियमों को दरकिनार करके खूब फले-फूले हैं। ऐसे माफियाओं को सूचीबद्ध करने के लिए भी कहा गया है, ताकि बैठक में इन पर कार्रवाई संबंधित ठोस फैसले लिए जा सके



  1. अब तक बड़े कदम

  2. फर्जी खाद कीटनाशक को लेकर शुद्ध का युद्ध चलाया गया। इसमें 110 प्रकरणों में कार्रवाई की गई।

  3. दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ शुद्ध का युद्ध चलाया गया। 94 एफआईआर व 31 रासुका लगाई गई


मंत्री पीसी बोले- कोई माफिया बचेगा नहीं
विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों में राजनीतिक संरक्षण पाने वाले माफिया पर कमलनाथ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। मध्यप्रदेश को माफिया-मुक्त बनाया जाएगा। रेत संपदा लूटने वालों और जनता का हक छीनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जे कर अपना साम्राज्य बनाने वाले इंदौर और ग्वालियर में भी माफियाओं के खिलाफ सारे दबावों के बीच सख्ती दिखाई और कार्यवाही की। अब 12 दिसंबर को बैठक में भी आगे इस तरह की कार्रवाई संबंधित चर्चा होगी