भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भू    माफियाओं के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई


 



  1. भू माफियाओं में घबराहट
     

  2. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ की ओर से फ्री हैंड मिलने के बाद सभी शहरों में भू-माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है।


भोपाल, इंदौर, जबलपुर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ की ओर से फ्री हैंड मिलने के बाद सभी शहरों में भू-माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। रविवार सुबह भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई हुई। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में साक्षी ढाबे से केरवा डैम के बीच बने प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है। रसूखदार और भू-माफियाओं द्वारा गलत तरीके से बनाए गए रेस्टोंरेट, हुक्का बार और पब पर भोपाल नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता द्वारा कार्रवाई की गई 


इंदौर में रविवार सुबह विजय नगर में दक्ष होटल की पार्किंग पर हुए कब्जे को इंदौर नगर निगम की टीम ने हटाया। पार्किंग में ऑफिस का जनरेटर और काफी मात्रा में सामान रखा हुआ था। जेसीबी लाकर यहां अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद निगम की टीम यूनिवर्सल अस्पताल की पार्किंग में कार्रवाई करने पहुंची। यहां पार्किग क्षेत्र में बनाए गए निर्माण को हटाने के दौर अस्पताल के मालिक के परिवार के लोगों ने हंगामा किया। अस्पताल स्कीम 94 बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में सर्विस रोड पर बना हुआ है।


जबलपुर में अमखेरा में माफिया दमन दल ने कार्रवाई की। इसके साथ ही धनप्रभा परिसर में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई, यह पूरी कालोनी अवैध है। सबसे पहले कॉलोनाइजर के ऑफिस पर कार्रवाई की गई। जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि कॉलोनाइलर के खिलाफ 2014 से पुलिस में एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस बिना दस्तावेज लिए खाली हाथ पहुंचे नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी, तो कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आप बहुत बड़े अधिकारी हो गए हो क्या जो फाइल लेकर नहीं आए।