भोपाल. भेल क्षेत्र स्थित विजय मार्केट बरखेड़ा सहित राजधानी भर में शाम को सड़कों किनारे जगह-जगह लगने वाले हाथ ठेलों में धड़ल्ले से घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद भी नाप-तौल विभाग और खाद्य विभाग मूक दर्शक बना बैठा है। दुकानदारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली कंपनियों की जांच-पड़ताल करने वाली टीम भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। ऐसे में इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सूत्रों की माने तो हाथ ठेलों और होटलों पर उपयोग किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर के लिए विभागीय फील्ड अधिकारियों का संरक्षण मिलना बताया जा रहा है। विजय मार्केट संगठन ने इसका विरोध करते हुए मार्केट में लगने वाले ठेलों, खोमचों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि भेल के प्रमुख बाजार पिपलानी मार्केट, बजरंग मार्केट, गांधी मार्केट सहित गोविंदपुरा मार्केट में सड़क किनारे लगने वाले ठेलों पर भेल का अतिक्रमण अमला भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बताया जाता है कि विजय मार्केट बरखेड़ा में एक साथ चार से पांच ठेलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का खुले में उपयोग किया जा रहा है।इन पर विभाग कोई शिकंजा नहीं कस पा रहा है। यहां के मार्केटों में भेल का अमला भ्रमण तो करता है, पर जिम्मेदार अफसर इस ओर से मुंह मोड़े हुए हैं, शायद उन्हें किसी हादसे का इंतजार है या फिर यहां शुभ-लाभ का खेल चल रहा है।
हॉकर्स कॉर्नर से बाहर खड़े हैं ठेले
भेल नगर प्रशासन ने हॉकर्स कॉर्नर की नीति अपनाई थी, जो कुछ माह बाद ही फेल हो गई। ज्यादातर ठेले संचालक पुरानी जगहों पर लौट आए हैं। विजय मार्केट में ठेले वालों को बस स्टॉप के पास हॉकर्स कॉर्नर बनाकर दिया गया, पर दुकानें अंदर पार्किंग के पास सड़क पर लग रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। अतिक्रमण अमला दुकानदारों पर कार्रवाई के बजाए उन्हें छूट दे रहा है। फुटकर ठेला संचालकों का कहना है कि प्रशासन ने पैसे तो ले लिए, मगर सुविधाएं नहीं दी गईं।
भेल के बाजारों में ठेले वालों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मैं इस मामले को जल्द ही दिखवाता हूं। बेदखली दल जल्द ही कार्रवाई करेगा और ठेला संचालकों पर फाइन लगाया जाएगा।
विपलव मंडल, भेल नगर प्रशासक
- यही हाल है बोगदा पुल से रायसेन रोड का इस और निगम के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे पा रहे वजह क्या है यह रेलवे
- यही हाल है रायसेन रोड का बोगदा पुल से गोविंदपुरा तक रोड के दोनों तरफ चाऊमीन बर्गर अंडे चाट के ठेले वालों पर भी घरेलू गैस सिलेंडर देखने को मिल जाएंगे लेकिन इनके ऊपर की प्रशासन कभी भी कोई कार्रवाई नहीं करता यही कारण है चाऊमीन होटल वाले खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं जिससे कि कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा बना रहता है इस समय बोगदा पुल से रायसेन रोड पर अतिक्रमण भी पनप रहा है नगर निगम भी इन अतिक्रमणकारियों पर भी कार्यवाही नहीं करता जबकि बोगदा पुल से अप्सरा टॉकीज रायसेन रोड अतिक्रमण अपने शबाब पर है कुछ पान की गुमटी वालों ने रोड के किनारे बड़ी कुमटिया लगा रखी है जिनको नेताओं का संरक्षण प्राप्त है एक यह भी वजह है नगर निगम अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है