बाहर से लगा था ताला अंदर चल रहा था स्लॉटर हाउस, कोर्ट ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार

भोपाल स्लाटर हाउस मामले पर एनजीटी में हुई सुनवाई के दौरान एनजीटी ने निगम कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई है। सुनवाई के दौरान निगम कमिश्नर विजय दत्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने एनजीटी के सामने बताया कि आदेश के बाद से स्लाटर हाउस बंद है जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि, 'आप ये बताइए कि आखिरकार कौन सच बोल रहा है, आप या अखबार इतना ही नहीं कोर्ट ने साफ तौर पर ये भी कहा कि, 'अगर स्लाटर हाउस बंद है तो आपका स्टाफ वहां पर क्या कर रहा है, वेस्ट कहां से निकल रहा है, आप कोर्ट से फ्रॉड कर रहे हैं।' कोर्ट ने 15 दिन का समय देते हुए भोपाल कलेक्टर और कमिश्नर से जवाब मांगा है कि, 'दोनों के खिलाफ क्रिमिनल केस क्यों न चलाया जाए।