आवारा मवेशी से टकराई बाइक, मौके पर हुई महिला की मौत, भतीजा घायल

भोपाल निगम की लापरवाही से शहर में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही। गुरुवार की दोपहर खजूरी इलाके में सड़क पर चल रहे आवारा मवेशी से बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। बाइक चालक युवक घायल है। घायल युवक मृतक महिला का भतीजा बताया जा रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची एंबुलेंस से घायल युवक को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। आवारा मवेशियों से दुर्घटना का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी भोपाल में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों से कई सड़क हादसे हुई हैं। जिसमें अधिकार लोग घायल व कुछ की मौत हुई।


घायल युवक को उपचार भर्ती किया है, डॉक्टरों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट बताया जा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना संबंधी जानकारियां जुटा रही है। 



  1.  

  2. शहर के वीआईपी क्षेत्रों में मवेशी का जमावड़ा रहता है


आवारा मवेशियों के लेकर दुर्घटना के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर निगम प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई गई जिसका अब तक कुछ खास असर नहीं दिखा। भोपाल शहर के लिंक रोड, अरेरा कालोनी, शिवाजी नगर, न्यू मार्केट, रोशनपुरा और बस स्टैंड क्षेत्र में आवारा मवेशियों को लेकर कोई कार्यवाई नहीं हुई।