2 दिन से बंद पड़े भोपाल आरटीओ के कैश काउंटर आज खोल दिए गए

भोपाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आरटीओ का कैश काउंटर 2 दिन से बंद था जो आज खुल गया है काउंटर बंद होने के कारण आरटीओ में ऑफलाइन काम नहीं हो पा रहा था फिटनेस लाइसेंस परमिट वाहनों का ट्रांसफर शुक्ल जमा नहीं हो रहा था लोगों को ऑनलाइन ही अलग


अलग शुल्क जमा करना  पड़ा रहा था इस संबंध में आरटीओ के वरिष्ठ लेखाधिकारी ने


बताया कि पिछले दो दिन से बैंक ने कैश लेना बंद कर दिया था इसलिए कैश काउंटर बंद था लोगों से ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए कहा गया था आज जैसे ही बैंक ने नगद लेना शुरू कर दिया तो काउंटर भी खोल दिए गए