- भोपाल में दिनदहाड़े गोली चलने से सनसनी फैल गई। दरअसल राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र के काली जी मंदिर के पास आज सुबह चार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सलीम नाम के युवक ने गोली चलाई हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों का पकड़ लिया जाएगा। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है।
तड़के सुबह बदमाशों ने युवक को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली