- मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का चरण वंदन किया। ये पहला मौका न
हीं जब कमल नाथ सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भक्ति में मग्न हो। मध्यप्रदेश कांग्रेस खेमों में बांटी हुई है और सिंधिया समर्थक मंत्री अक्सर सिंधिया के समर्थन में दिखाई देते हैं। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा सिंधिया के चरण वंदन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मंत्री के चरण वंदन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताई है। सिंधिया ने कहा- मैंने मंत्री को तुरंत उठने को कहा और फिर दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं इस घटना से दुखी हूं। वहीं, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का सिपाही हूं और मेरे लिए यह गर्व की बात है।
ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और कमल नाथ सरकार के कई मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सिंधिया के स्वागत में कमल नाथ सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में दंडवत हो गए है। मंत्री के पैर छूने पर जब सोशल मीडिया में हंगामा बढ़ा तो प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का सिपाही हूं और यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं हमेशा से ही सिंधिया जी का ऐसे ही स्वागत करता हूं
सिंधिया 'भक्ति' में मग्न हैं कमल नाथ के कई मंत्री, कोई पैरों में दंडवत हुआ तो कोई लगा रहा जयकारे प्रद्युम्न सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री हैं