शहर में शांति बनाए रखने पुलिस ने किया पैदल भ्रमण


  1. सुरक्षा एवं शांति के लिए पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
    भोपाल । शहर में अमन और शांति कायम रखने व आमजनों के मन मे सुरक्षा का भाव जगाने भोपाल पुलिस हमेशा से मुस्तैद रही है, आगामी इज़तेमा एवं अयोध्या मंदिर फैसला आने के दौरान शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखना भोपाल पुलिस की पहली प्राथमिकता व संकल्प है जिसे हर हाल में निभाते हुए हम शहर वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, यह बात पुराने शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने छोला थाना अंतर्गत आयोजित नगर सुरक्षा समिति की बैठक में कही । बैठक में सी एस पी लोकेश सिन्हा व थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । बैठक में त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं समिति को सक्रिय करने व नए सदस्यों को जोड़ने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
    बैठक से पहले ए एस पी दिनेश कुमार कौशल के नेतृत्व में सीएसपी लोकेश सिन्हा एवं संभाग के थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा करोंद चौराहा से विवेकानंद कॉलोनी, 12 दुकान, हाउसिंग बोर्ड चौराहे तक पैदल मार्च किया गया