भोपाल l मध्य प्रदेश में विधान परिषद के गाथा की तैयारी है l कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में इसका जिक्र कियाथा l अब सरकार ने विधान परिषद के गठन की तैयारियां तेज कर दी है l जिसका एक स्वर में भाजपा विरोध कर रही है l भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास के लिए विधानपरिषद का गठन नहीं करना चाहती, बल्कि सरकार बचाने के लिए ऐसा कदम उठाने जा रही है। लेकिन अब भाजपा के इस विरोध में फूट नजर आ रही है l बुंदेलखंड के कद्दावर नेता, पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने विधान परिषद के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया है और समर्थन किया है l जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है l महदेले लम्बे समय से अपनी ही पार्टी में साइडलाइन चल रही हैं और कई मौके पर वो अपनी ही पार्टी को घेर चुकी हैं l दरअसल, विधान परिषद के गठन को लेकर हो रही सियासत के बीच पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने कांग्रेस को भाजपा पर निशाना साधने का मौक़ा दे दिया है l उन्होंने कहा कि 'मध्य प्रदेश में विधान परिषद के गठन का फ़ैसला स्वागत है। सर्व सम्मति से समर्थन योग्य है। इससे मध्य प्रदेश के योग्य व्यक्तियों की भागीदारी मध्य प्रदेश के विकास में हो सकेगी'। अब तक भाजपा में इसको लेकर विरोध के स्वर फूट रहे थे, लेकिन पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले के समर्थन के बाद अब मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है
पूर्व मंत्री कुसुम महदेले विधान परिषद के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की शरण में, कांग्रेस से मिलाया हाथ: बुंदेलखंड में खिलाफत का बिगुल भाजपा में टकराव